
बेंगलुरु:
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने अपनी टीम की दूसरी बार आईपीएल में जीत को अपने छोटे बेटे अबराम को समर्पित किया।
फाइनल के बाद शाहरुख ने सद्भावना जताते हुए प्रतिद्वंद्वी किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी पहनी। इस तरह की परंपरा फुटबॉल के खिलाड़ियों में देखी जाती रही है। शाहरुख ने प्रतिद्वंद्वी टीम की मालिक प्रीति जिंटा के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की।
उन्होंने आईपीएल के फाइनल के बाद आधिकारिक प्रसारणकर्ता चैनल से बातचीत में कहा, मैंने इस जीत को अपने छोटे बेटे अबराम को और गौतम गंभीर तथा उनकी टीम की मेहनत को समर्पित किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल, कोलकाता नाइट राइडर्स, शाहरुख खान, अबराम, Shah Rukh Khan, AbRam, Kolkata Knight Riders, IPL-7