
ICC U-19 WT20 WC: दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (ICC U-19 WT20 WC) के लिए सोमवार को प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को भारत की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने पहले अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के अलावा 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ शुरू हो रही आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए भी टीम का चयन किया. वर्ष 2019 में सीनियर टीम की ओर से पदार्पण करने के बाद दो टेस्ट, 21 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 18 साल की शेफाली दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच मैच की टी20 श्रृंखला में भी टीम की अगुआई करेगी. सभी पांच टी20 मुकाबले प्रिटोरिया के टुक्स ओवल में 27, 29 और 31 दिसंबर तथा दो और चार जनवरी को खेले जाएंगे. अंडर-19 महिला विश्व कप में 16 टीम शिरकत करेंगी. भारत को ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीम सुपर सिक्स दौर में जगह बनाएंगी जहां टीमों को छह-छह टीम के दो ग्रुप मे बांटा जाएगा. इसके बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जो पोटचेफस्ट्रूम के जेबी मार्क्स ओवल में 27 जनवरी को खेले जाएंगे. इसी मैदान पर 29 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
India U19 Squad for Women's #T20WorldCup:
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 5, 2022
Shafali Verma (C), Shweta Sehrawat (VC), Richa Ghosh (WK), G Trisha, Soumya Tiwari, Sonia Mehdiya, Hurley Gala, Hrishita Basu (WK), Sonam Yadav, Mannat Kashyap, Archana Devi, Parshavi Chopra, Titas Sadhu, Falak Naz, Shabnam MD.
दक्षिण अफ्रीका टी20 के लिए भारतीय अंडर-19 महिला टीम: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष, जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बासु, सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा, तितास संधू, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री.
आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, ऋचा घोष, जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बासु, सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा, तितास संधू, फलक नाज और शबनम एमडी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री हैं.
ये भी पढ़े-
* विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर को लेकर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, बताई अपनी पसंद
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं