विशाखापत्तनम के मंदिर में बड़ा हदास
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में दीवार गिरने से कई लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है ये मंदिर की ये दीवार चंदनोत्सवम के दौरान गिरी है. इस घटना में अभी तक 8 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस मौके पर राहत और बचाव कार्य चला रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. सिंहाचलम में हुए दुखद हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया और अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति दुख और संवेदना व्यक्त की.
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
Deeply saddened by the loss of lives due to the collapse of a wall in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon.
— PMO India (@PMOIndia) April 30, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The…
पीएमपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दीवार गिरने से हुई जानमाल की हानि से बहुत दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
राहत और बचाव कार्य जारी है...
#WATCH | Andhra Pradesh | Seven people died and four got injured after a 20-foot-long stretch collapsed during the Chandanotsavam festival at the Sri Varahalakshmi Narasimha Swamy temple in Visakhapatnam. Search and rescue operations are underway by the SDRF and NDRF: District… https://t.co/a3CqI37FSI pic.twitter.com/cPlakHAxCG
— ANI (@ANI) April 30, 2025
आखिर हादसा हुआ कैसे?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में ये हादसा उस समय हुआ जब भक्तों की भीड़ चंदनोत्सवम के लिए इकट्ठा हुई थी. इसी दौरान अचानक 20 फीट की एक दीवार का हिस्सा ढह गया. इससे वहां भगदड़ मच गई. इस हादसे को लेकर जिले के कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बचाव टीमें घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं. हादसा किस कारण से हुआ है उसकी भी जांच की जा रही है.
मंगलवार से ही जमा थी भीड़
बताया जा रहा है कि भगवान के वास्तविक रूप के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ मंगलवार दोपहर से ही सिंहगिरी में मौजूद थी. इस वजह से जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान मची भगदड़ के कारण ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए. घटना में कितने लोग घायल हैं इसका अभी ठीक-ठीक संख्या नहीं बताई गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं