विदाई मैच चाहते थे वीरू पर बोर्ड ने नहीं माना आग्रह

विदाई मैच चाहते थे वीरू पर बोर्ड ने नहीं माना आग्रह

नई दिल्‍ली :

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे वीरेंद्र सहवाग ने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस बात की चर्चा है कि सहवाग मैदान में जौहर दिखाते हुए क्रिकेट को विदा कहना चाहते थे।

न्‍यूज चैनल टाइम्‍स नाउ के अनुसार, वीरू की ओर से इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) से अनुरोध भी किया गया था लेकिन बोर्ड ने इसे ठुकरा दिया। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और अनिल कुंबले जैसे खिलाडि़यों को विदाई मैच दिया गया था, लेकिन सहवाग के मामले में आग्रह को स्‍वीकार नहीं किया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सहवाग ने संन्‍यास की घोषणा करते हुए सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्‍कर और कपिलदेव को अपना आदर्श खिलाड़ी बताया। वीरू के अनुसार, सचिन ने एक बार उन्‍हें बताया कि 90 रन के बाद बल्‍लेबाजी कैसे की जाती है। इस धमाकेदार बल्‍लेबाज ने कहा था कि देश के लिए शीर्ष स्‍तर का क्रिकेट खेलने का उन्‍हें गर्व है और अपने समकालीन खिलाडि़यों से उनको काफी कुछ सीखने को मिला। सहवाग ने अपने करियर को लेकर संतोष जताया।