विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2013

सहवाग चमके, लेकिन इंडिया ब्लू से हारी दिल्ली

इंदौर: राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे वीरेंद्र सहवाग ने आक्रामक अर्द्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह दिल्ली की टीम को गुरुवार को इंदौर में एनकेपी साल्वे चैलेंजर सीरीज के शुरुआती मैच में इंडिया ब्लू से 18 रन की हार से नहीं बचा सके।

कप्तान युवराज सिंह के बिना खेल रही इंडिया ब्लू ने मुंबई के ऑलराउंडर अभिषेक नायर की 73 गेंद में 91 रन की पारी से 50 ओवर में छह विकेट पर 270 रन बनाए। युवराज पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खेले।

इसके जवाब में दिल्ली की टीम 47.5 ओवर में केवल 252 रन ही बना सकी जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सहवाग ने अपने सदाबहार अंदाज में खेलते हुए नौ चौकों और एक छक्के की मदद से केवल 39 गेंद में 59 रन बनाए।

अनुभवी रजत भाटिया का आलराउंड प्रयास (10 ओवर में 46 रन देकर तीन विकेट और 65 रन) और आशीष नेहरा का लिस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ नाबाद 37 रन का प्रदर्शन भी बेकार चला गया।

विराट कोहली की अगुवाई वाली दिल्ली को अब इंडिया रेड को हराना होगा और कल ब्लू और रेड के बीच होने वाले मैच में भी अनुकूल परिणाम की उम्मीद करनी होगी।

युवराज के इस मैच में नहीं खेलने से 10,000 से अधिक दर्शक सहवाग और कोहली की बल्लेबाजी से मनोरंजन की उम्मीद लगाए थे, लेकिन कोहली (05) ने निराश किया, वह भुवनेश्वर कुमार (58 रन देकर तीन विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर नमन ओझा को कैच दे बैठे।

सहवाग ने कुमार की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव से शुरूआत की। अगले ओवर में उन्होंने आर विनयकुमार की गेंद पर स्क्वायर कट में चौका और फिर एक्सट्रा कवर में छक्का जड़ा।

मई के शुरू में आईपीएल के दौरान अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच खेलने वाले सहवाग विकेट पर असहज नहीं लग रहे थे।

बंगाल के बायें हाथ के स्पिनर इरेश सक्सेना ‘नजफगढ़ के नवाब’ का रिटर्न कैच लेने में सफल रहे, जिससे दिल्ली का स्कोर 85 रन पर चार विकेट पर हो गया। सहवाग का दबदबा ऐसा था कि इन 85 रन में उन्होंने 58 रन बनाए थे।

भाटिया और नेहरा ने नौंवे विकेट के लिए 55 रन जोड़े, लेकिन वे हार को नहीं टाल सके।

उत्तर प्रदेश के अंकित राजपूत (44 रन देकर तीन विकेट) ने भाटिया को बोल्ड किया। नेहरा ने अंतिम विकेट के लिए परविंदर अवाना (12) के साथ मिलकर 28 रन और जोड़े। लेकिन विनय ने आखिरी विकेट झटककर दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इससे पहले नायर की आक्रामक बल्लेबाजी ने इंडिया ब्लू के शानदार स्कोर की नींव रखी। उन्होंने अंकित बावने (13) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 52 रन और फिर पीयूष चावला (40) के साथ छठे विकेट के लिए 71 रन जोड़े।

चावला और भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 29 रन) की सातवें विकेट की नाबाद साझेदारी से इंडिया ब्लू 250 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैंपियंस लीग 2013, इंडिया ब्लू, दिल्ली की टीम, वीरेंद्र सहवाग, Champions League 2013, India Blue, Virendra Sehwag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com