यह ख़बर 27 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दूसरा टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर शृंखला बराबर की

दुबई:

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और 92 रन से हराकर दो मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर की और विदेशी सरजमीं पर शिकस्त नहीं झेलने के पिछले सात साल के रिकॉर्ड को कायम रखा।

पिछले हफ्ते पहले टेस्ट में सात विकेट से मिली हार के बाद दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम ने शानदार वापसी की। दक्षिण अफ्रीका ने एक दिन और 9.5 ओवर रहते पाकिस्तान को चौथे दिन दूसरी पारी में 326 रन पर समेट दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 418 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तानी टीम पहली पारी में अपने न्यूनतम स्कोर महज 99 रन पर सिमट गई थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 517 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तानी टीम ने भी आसानी से घुटने नहीं टेके। असद शफीक (130) ने अपना चौथा टेस्ट शतक जमाया और कप्तान मिस्बाह उल हक (88 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 197 रन की भागीदारी निभाकर दक्षिण अफ्रीका को परेशान किया।

लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 98 रन देकर तीन विकेट और मैच में कुल आठ विकेट प्राप्त किए, जबकि कामचलाऊ गेंदबाज जीन पाल डुमिनी ने शफीक का विकेट हासिल कर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (67 रन देकर तीन विकेट) किया। पाकिस्तान ने सुबह चार विकेट पर 132 रन से आगे खेलना शुरू किया। मिस्बाह कामचलाऊ गेंदबाज डीन एलगर की गेंद पर जाक कैलिस को कैच देकर आउट हुए। उन्होंने 218 की गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। शफीक ने जीन पाल डुमिनी की गेंद पर शानदार आन ड्राइव से अपना 11वां चौका लगाया और शतक पूरा किया। यह उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा सैकड़ा है।

अब दोनों टीमें पांच मैचों की एक-दिवसीय शृंखला खेलेंगी। इसका पहला मैच बुधवार को शारजाह में खेला जाएगा। दोनों टीमें दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेंगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com