विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2016

वेस्टइंडीज दौरा : आखिरी अभ्यास मैच में तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज दौरा : आखिरी अभ्यास मैच में तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी टीम इंडिया
फाइल फोटो
बासेटेरे: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच के जरिए टीम इंडिया टेस्ट श्रृंखला से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी। तीन दिवसीय मैच के जरिए भारत अंतिम एकादश तय करेगा। लिहाजा गेंदबाज और बल्लेबाज अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे ताकि 21 जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट की टीम में जगह बना सकें।

नाकाम रहे थे भारत के तेज गेंदबाज
दो दिवसीय पिछले अभ्यास मैच में टीम इंडिया प्रभावित नहीं कर सकी थी। भारत के तेज गेंदबाज नाकाम रहे थे और कोच अनिल कुंबले की टीम के पास यह आखिरी मौका है। चोट से उबरकर टीम में लौटे मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन उस लय को कायम नहीं रख सके। उन्होंने ऑफ स्टम्प से काफी बाहर गेंदें फेंकी जिस पर उन्हें मेहनत करनी होगी।

ईशांत और यादव को प्रदर्शन में करना होगा सुधार
ईशांत शर्मा और उमेश यादव को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। देखना यह है कि मुंबई के तेज गेंदबाज शरदुल ठाकुर को मौका मिलता है या नहीं। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने प्रभावी प्रदर्शन करके मेजबान बल्लेबाजों को परेशान किया। वह राजेंद्र चंद्रिका और जर्मेन ब्लैकवुड को लगातार दो गेंदों पर आउट करने के बाद हैट्रिक पर भी थे। मिश्रा ने चार विकेट लिए और वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज, क्रिकेट, अभ्यास मैच, टीम इंडिया, टेस्ट श्रृंखला, West Indies, Cricket, Practice Match, Team India, Test Series