
Sean William, ZIM vs BAN, 2nd Test: जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स (Sean Williams) ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. सीन विलियम्स एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे लंबे इंटरनेशनल करियर रखने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सीन विलियम्मस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में (Sean Williams - Cricket Player Zimbabwe) डेब्यू 2005 में किया था. विलियम्स ने अपना पहला वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. ऐसे में विलियम्स का करियर 20 साल और 64 दिनों का है (बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआत तक) जो अभी भी पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे लंबा है.
बता दें कि पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 1999 में डेब्यू किया और 2021 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला, जो 22 साल और 37 दिनों का था. उन्होंने अभी तक तकनीकी रूप से अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है, और चल रहे PSL 2025 में खेल रहे हैं. जेम्स एंडरसन का पिछले साल तक सक्रिय इंटरनेशनल क्रिकेटरों में सबसे लंबा करियर (longest active career in international cricket) था, जब उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा की, उनका करियर 21 साल और 210 दिनों का था. (ZIM vs BAN, 2nd Test)
कोहली और रोहित को पछाड़ा
बता दें कि एक्टिव क्रिकेटर में कोहली का इंटरनेशनल करियर अभीतक 17 साल का रहा है. वहीं, रोहित शर्मा का एक्टिव क्रिकेटर के तौर पर इंटरनेशनल करियर में अबतक 18 साल का रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मैच में सीन विलियम्स 67 रन और निक वेल्च 54 रन बनाने में सफल रहे. जिम्बाब्वे ने अबतक ये खबर लिखे जाने तक पहले दिन के खेल में 76.3 ओवर में 4 विकेट पर 197 रन बना लिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं