विज्ञापन

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ही क्यों मिला मौका, कैसे हुआ है 20 टीमों का चुनाव? जानें

ICC Mens T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड की टीम को शामिल किए जाने के बाद कई लोग हैरान हैं. उनका सवाल है कि आईसीसी ने आखिर स्कॉटलैंड का ही क्यों चुनाव किया है. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. 

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ही क्यों मिला मौका, कैसे हुआ है 20 टीमों का चुनाव? जानें
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ही क्यों मिला मौका?
  • आईसीसी ने आधिकारिक रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की टीम को बाहर कर दिया है
  • BAN की जगह स्कॉटलैंड की टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया गया है जो यूरोपीय क्वालीफायर में तीसरे स्थान पर थी
  • स्कॉटलैंड को मौका मिलने का कारण यह है कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शीर्ष सात में शामिल थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ICC Mens T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC Mens T20 World Cup 2026) में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम हिस्सा लेगी या नहीं? इस सवाल का जबाव सामने आ गया है. पिछले कई दिनों से चल रहे उठापटक पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक ऐलान करते हुए बताया है कि मेगा इवेंट से बांग्लादेश की टीम बाहर हो चुकी है. उसकी जगह पर स्कॉटलैंड (Scotland) को शामिल किया गया है. यानी कि क्रिकेट प्रेमियों को आगामी टूर्नामेंट में अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम शिरकत करते हुए नजर आएगी. 

स्कॉटलैंड को ही आखिर क्यों मिला मौका? 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड की टीम को शामिल किए जाने के बाद कई लोग हैरान हैं. उनका सवाल है कि आईसीसी ने आखिर स्कॉटलैंड का ही क्यों चुनाव किया है. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. 

यूरोपीय क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड और इटली की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था, जबकि स्कॉटलैंड की टीम मामूली अंतर से एंट्री लेने में चूक गई थी. 

अब जब टूर्नामेंट से बांग्लादेश की टीम बाहर हो चुकी है. ऐसे में उसकी किस्मत चमक गई है और बोर्ड ने उसे मौका दिया है. यूरोपीय क्वालीफायर में स्कॉटलैंड की टीम ने तीसरे स्थान पर रहते हुए अपने सफर का समापन किया था. 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें

क्रमांकटीमेंयोग्यता
1भारतटूर्नामेंट की मेजबान
2श्रीलंकाटूर्नामेंट की मेजबान
3अफगानिस्तानटी20 वर्ल्ड कप 2024 में शीर्ष 7 स्थान हासिल करने वाली टीम
4ऑस्ट्रेलियाटी20 वर्ल्ड कप 2024 में शीर्ष 7 स्थान हासिल करने वाली टीम
5इंग्लैंडटी20 वर्ल्ड कप 2024 में शीर्ष 7 स्थान हासिल करने वाली टीम
6दक्षिण अफ्रीकाटी20 वर्ल्ड कप 2024 में शीर्ष 7 स्थान हासिल करने वाली टीम
7संयुक्त राज्य अमेरिकाटी20 वर्ल्ड कप 2024 में शीर्ष 7 स्थान हासिल करने वाली टीम
8वेस्टइंडीजटी20 वर्ल्ड कप 2024 में शीर्ष 7 स्थान हासिल करने वाली टीम
9आयरलैंडरैंकिंग
10न्यूजीलैंडरैंकिंग
11पाकिस्तानरैंकिंग
12कनाडाअमेरिका क्वालीफायर
13नीदरलैंडयूरोप क्वालीफायर
14इटलीयूरोप क्वालीफायर
15जिम्बाब्वेअफ्रीका क्वालीफायर
16नामीबियाअफ्रीका क्वालीफायर
17नेपालएशिया/ईएपी क्वालीफायर
18ओमानएशिया/ईएपी क्वालीफायर
19यूएईएशिया/ईएपी क्वालीफायर
20बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मिला मौकाटी20 वर्ल्ड कप 2024 में शीर्ष सात में जगह बनाने वाली बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट के लिए शामिल किया गया है.

बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ही क्यों मिला मौका 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज अगले माह सात फरवरी से हो रहा है. टूर्नामेंट के पहले ही दिन कुल तीन मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में पाकिस्तान की भिड़ंत नीदरलैंड के साथ है. वहीं दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की भिड़ंत बांग्लादेश के साथ थी. मगर उसके बाहर होने के बाद अब शायद यह मैच वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. तीसरे मैच में भारत का मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ है. 

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 के लिए तैयार हो गई टीम इंडिया, लेकिन ‘12वें खिलाड़ी' का चैलेंज बरकरार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com