सौरभ तिवारी ने मैच में नाबाद 102 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)
कल्याणी (पश्चिम बंगाल):
महेंद्र सिंह धोनी को देखने पहुंचे खेल प्रेमियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा जबकि झारखंड ने आज यहां विजय हजारे ट्रॉफी में सेना पर सात विकेट की आसान जीत से अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मैच में भले ही धोनी ने बैटिंग नहीं की लेकिन उनके सलाह पर अमल करते हुए झारखंड के सौरभ तिवारी और इशांक जग्गी शतक जमाने में कामयाब रहे. जीत के लिये 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड को अपने कैप्टन कूल की बल्लेबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ी क्योंकि सौरभ तिवारी (103 गेंद में नाबाद 102 रन, तीन चौके और छह छक्के) और इशांक जग्गी (92 गेंद में नाबाद 116 रन, 10 चौके और चार छक्के) ने मिलकर 214 रन की भागीदारी निभायी जिससे टीम ने 22 गेंद रहते जीत दर्ज कर ली.
धोनी को बल्लेबाजी के लिए उतरने का मौका ही नहीं मिला लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उनके टिप्स ने टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की. इसका खुलासा इशांक जग्गी ने मैच के बाद किया. जग्गी ने कहा, ‘माही भाई ने हमें संयमित होकर खेलने की सलाह दी. उन्होंने हमें कहा, ‘अगर तुम धैर्य से खेलोगे तो रन आराम से बनेंगे. क्रीज पर जमे रहना और मैच खत्म करना अहम है.’ तिवारी ने कहा, ‘हम बिना किसी दबाव के खेले क्योंकि हमें पता था कि अब एमएस बल्लेबाजी के लिये आएगा.’ इससे पहले सेना की टीम ने गौरव कोचर और नकुल वर्मा के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत 9 विकेट खोकर 276 रन बनाए थे. गौरव ने 50 और नकुल वर्मा ने 48 रनों का योगदान टीम को दिया.
धोनी को बल्लेबाजी के लिए उतरने का मौका ही नहीं मिला लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उनके टिप्स ने टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की. इसका खुलासा इशांक जग्गी ने मैच के बाद किया. जग्गी ने कहा, ‘माही भाई ने हमें संयमित होकर खेलने की सलाह दी. उन्होंने हमें कहा, ‘अगर तुम धैर्य से खेलोगे तो रन आराम से बनेंगे. क्रीज पर जमे रहना और मैच खत्म करना अहम है.’ तिवारी ने कहा, ‘हम बिना किसी दबाव के खेले क्योंकि हमें पता था कि अब एमएस बल्लेबाजी के लिये आएगा.’ इससे पहले सेना की टीम ने गौरव कोचर और नकुल वर्मा के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत 9 विकेट खोकर 276 रन बनाए थे. गौरव ने 50 और नकुल वर्मा ने 48 रनों का योगदान टीम को दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विजय हजारे ट्रॉफी, झारखंड, सेना, जीता, महेंद्र सिंह धोनी, सौरभ तिवारी, इशांक जग्गी, शतक, Vijay Hazare Trophy, Jharkhand, Services, Saurabh Tiwary, Ishank Jaggi, MS Dhoni, Century