Musheer Khan: सऱफराज खान के भाई मुशीर खान (Sarfaraz Khan brother Musheer Khan) ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बडौदा (Mumbai vs Baroda, 2nd Quarter Final) के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. मुशीर ने 357 गेंद पर 203 रन बना लिए हैं. मुंबई ने पहली पारी में 384 रन बनाए जिसमें मुशीर ने अकेले 203 रन बनाकर खलबली मचा दी. अपनी पारी में मुशीर ने 18 चौके लगाने का कमाल कर दिखाया है. बता दें कि मुशीर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनके द्वारा जमाया गया पहला दोहरा शतक है. बता दें किअंडर 19 वर्ल्ड कप में मुशीर ने 7 मैच में 360 रन बनाकर धमाका कर दिया था. मुशीर अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे.
DOUBLE HUNDRED FOR MUSHEER KHAN 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 24, 2024
- In Ranji Trophy Quarter Final, Mumbai in trouble with 99 for 4 and Musheer Khan smashed a brilliant double hundred against Baroda, he is just 18 years & making huge steps in cricket. pic.twitter.com/RKwpdicKqS
MUSHEER KHAN HAS CARRIED MUMBAI BATTING AT THE AGE OF 18. 🤯👌
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 24, 2024
- Unbeaten 203 runs from 357 balls when Mumbai all-out for 384 runs in the Quarter Final. This is unreal by Musheer Khan. pic.twitter.com/LXkHGSF3Ya
Musheer Khan, younger brother of #SarfarazKhan went on to score 200 for Mumbai against Baroda in Ranji Trophy quarterfinals. He took 350 balls to achieve this milestone. #Musheer #Ranji pic.twitter.com/oMAddpMJVp
— Devendra Pandey 🦋 (@pdevendra) February 24, 2024
बता दें कि जिस समय मुशीर बल्लेबाजी करने आए थे उस समय मुंबई के 4 विकेट 99 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद मुशीर खान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और बड़ौदा के गेंदबाजों के जमकर धुनाई की. मुशीर ने 18 चौके पारी में लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 56.86 का रहा.
18 साल 362 दिन की उम्र में दोहरा शतक ठोक मुशीर खान ने रचा इतिहास
18 साल 362 दिन की उम्र में, मुशीर रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के मुंबई बल्लेबाज बन गए. मुंबई के बल्लेबाजों में ओवरऑल रिकॉर्ड वसीम जाफर के नाम है, जिन्होंने साल 1996-97 के रणजी ट्रॉफी सीज़न में सौराष्ट्र के खिलाफ 18 साल, 262 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था.
मौजूदा समय में अगर देखा जाए तो मुशीर खान और उनके बड़े भाई सरफराज खान क्रिकेट मैदान पर गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां मुशीर का रणजी ट्रॉफी में जलवा कायम है... वहीं सरफराज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल कर रहे हैं. राजकोट में अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में सरफराज ने हाफ सेंचुरी लगाई. कुल मिलाकर दोनों भाई इन दिनों क्रिकेट मैदान पर छाए हैं. सरफराज को राजकोट टेस्ट में डेब्यू कैप मिल गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं