@Twitter-ICC

मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक

सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने ऱणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में नाबाद दोहरा शतक जमाकर तहलका मचा दिया है.

 मुशीर खान

Image Credit PTI

मुशीर ने मुंबई के लिए खेलते हुए क्वार्टर फाइनल 2 में बडौदा के खिलाफ 357 गेंद पर नाबाद 203 रन की पारी खेली जिसमें 18 चौके शामिल रहे. 

 मुशीर खान

Instagram- musheerkhan.97

मुशीर की पारी शानदार थी. जब मुशीर बल्लेबाजी करने आए उस समय मुंबई के 4 विकेट 99 रन पर गिर गए थे. 

 मुशीर खान

Instagram - sarfarazkhan97

मुशीर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और दोहरा शतक जमाकर मुंबई को मुसीबत से बहर निकाला.

 मुशीर खान

Instagram - sarfarazkhan97

मुशीर  खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह पहला दोहरा शतक है. मुशीर की पारी के दम पर मुंबई की टीम पहली पारी में 384 रन बना पाने में सफल रही. 

 मुशीर खान

Instagram - sarfarazkhan97

बता दें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. मुशीर ने 7 मैच में कुल 360 रन बनाए थे

 मुशीर खान

Instagram - sarfarazkhan97

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024  में मुशीर सबसे ज्यादा 2 शतक लगाने में सफल रहे.

मुशीर खान

Instagram - sarfarazkhan97

और देखें


ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने नंबर-1 बनकर रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह

U19 WC: ऑस्ट्रेलिया की भारत से होगी खिताबी जंग

जब एंडरसन ने खेला था अपना टेस्ट, इन खिलाड़ियों का नहीं हुआ था जन्म, अब खेल रहे एक साथ 

क्लिक करें