विज्ञापन

Sanjay Manjrekar: "रणनीतिक रूप से..." संजय मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल

IND vs NZ 1st Test, Sanjay Manjrekar: भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 8 विकेट से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के कुछ फैसलों को लेकर सवाल उठाए हैं.

Sanjay Manjrekar: "रणनीतिक रूप से..." संजय मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल
Sanjay Manjrekar: संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पहली टेस्ट हार के दौरान कई टैक्टिकल गलतियां कीं हैं. संजय मांजरेकर ने रोहित के कुछ फैसले, खासकर गेंदबाजी को लेकर सवाल उठाए और कहा कि यह फैसले गलत थे और उन्होंने भारत की हार में योगदान दिया.

बता दें, भारतीय टीम पहली पारी में 46 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए और भारत पर 356 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए, जिसके चलते न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य मिला और मेहमान टीम ने मैच के आखिरी दिन दो विकेट खोकर इसे हासिल किया.

वहीं इस मैच के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए रोहित द्वारा 107 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 7 ओवर सौंपने के फैसले की आलोचना की है. मांजरेकर के मुताबिक, हालात को देखते हुए यह सही फैसला नहीं था. उन्होंने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से कम गेंदबाजी कराने के रोहित के फैसले को लेकर भी सवाल उठाया, जिन्हें अंतिम पारी में केवल 2 ओवर दिए गए थे. मांजरेकर का मानना ​​है कि अश्विन कम स्कोर का बचाव करने में अहम भूमिका निभा सकते थे लेकिन रोहित ने उनका प्रभावी ढंग से इस्तेमाल नहीं किया.

संजय मांजरेकर ने कहा,"मैं समझ सकता हूं कि सिराज को एक या दो ओवर मिल रहे हैं और बुमराह को एक लंबा स्पैल मिल रहा है. लेकिन सिराज को उस स्पैल में 6 ओवर मिल रहे हैं, मुझे लगता है कि यह बहुत अधिक है और पहले से ही बोर्ड पर बहुत सारे रन हैं, और आपके पास चेज के दौरान इतना कम मार्जिन था. दूसरा हिस्सा अश्विन है, जब पिच पर कोई शानदार टर्न नहीं होता है, तो कप्तान उसे नई गेंद से इस्तेमाल करते हैं. अगर उन्होंने बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की होती, या फिर पारी के चौथे ओवर में आते तो कीवी बल्लेबाजों को मुश्किल होती."

संजय मांजरेकर ने आगे कहा,"तेज गेंदबाजों के साथ बात यह है कि आपको विकेट मिल सकते हैं, लेकिन रन हमेशा किनारों से आते हैं... मैं थोड़ा आश्चर्यचकित था, मुझे लगता है कि रणनीतिक रूप से यह टेस्ट मैच रोहित शर्मा के लिए महानतम नहीं था."

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: "फिर से एकदम नीचे..." न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने दिया ऐसा रिएक्शन

यह भी पढ़ें: Rachin Ravindra: "मैं गेंदबाजों पर आक्रमण..." रचिन रवींद्र ने भारत के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Rishabh Pant: "फिर से एकदम नीचे..." न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
Sanjay Manjrekar: "रणनीतिक रूप से..." संजय मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल
ICC Women's T20 World Cup: New Zealand Won maiden Women's T20 World Cup Trophy, defeated South Africa in Final by 32 Runs
Next Article
Women's T20 World Cup: 2009, 2010...आखिरकार न्यूजीलैंड का इंतजार हुआ खत्म, पहली बार जीता महिला टी20 विश्व कप का खिताब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com