विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2012

क्रिकेट के बाद अब डांस में जलवा दिखाएंगे जयसूर्या

क्रिकेट के बाद अब डांस में जलवा दिखाएंगे जयसूर्या
मुंबई: अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का जौहर क्रिकेट के मैदान पर दिखाने के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनत जयसूर्या अब अपनी डासिंग का जलवा दिखाएंगे। जयसूर्या ‘झलक दिखला जा’ के पांचवें सत्र में अपने करियर की नई पारी का आगाज करेंगे।

जयसूर्या ने कहा कि इस डांस रियलिटी शो के लिए हां करने से पहले वह दुविधा में थे। उन्होंने कहा, मैंने यह शो देखा नहीं है। यह कुछ अलग है। मेरे लिए यह बिल्कुल नई चीज है और यही वजह है कि मैं इसमें भाग ले रहा हूं।

उन्होंने कहा, मुझे डासिंग में मजा आता है, लेकिन मैं डांसर नहीं हूं। मैंने कभी लोगों के सामने डांस नहीं किया। मैं कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि क्रिकेट खेलना बहुत आसान है। उन्होंने कहा कि भारतीय दर्शकों का रवैया काफी सहयोगात्मक है। उन्होंने कहा, क्रिकेट की ही तरह यहां भी मेरे भारी संख्या में प्रशंसक है। मुझे उम्मीद है कि सभी मेरा समर्थन करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sanath Jayasuriya, Sanath Jayasuriya In Dancing Show, सनत जयसूर्या, डांसिंग शो में सनत जयसूर्या