IND vs AUS Sam Konstas on All Time favourite Indian Cricketer: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और उसके लिए ये फैसला सही भी साबित हुआ, हालांकि रोहित शर्मा ने भी टॉस हारने को लेकर निराशा जताया और कहा की टॉस जीतकर वो भी बल्लेबाज़ी का ही फैसला करते. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने सिर्फ 52 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया और अपने तूफानी बल्लेबाज़ी के अंदाज से विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया.
सैम कोंस्टास ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया ऑल टाइम फेवरेट
अपने डेब्यू मैच में शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर तहलका मचाने वाले 19 साल के सैम कोंस्टास ने अपने ऑल टाइम फेवरेट भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है, कोंस्टास ने सभी को चौकाते हुए टीम इंडिया के रन चेज मास्टर विराट कोहली को ऑल टाइम फेवरेट खिलाड़ी बताया है.
डेब्यू में दमदार प्रदर्शन
कोंस्टास की पारी की मदद से भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया ने लंच तक एक विकेट पर 112 रन बना लिए थे. उन्नीस वर्ष के कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन बनाकर साबित कर दिया कि उन्हें अंतिम 11 में रखने का फैसला कितना सही था. शुरूआत में कोंस्टास को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खेलने में दिक्कत आई लेकिन पहले कुछ रन बनाने के बाद वह लय में आ गए . बेखौफ खेल दिखाते हुए उन्होंने बुमराह को रिवर्स स्वीप लगाकर चौका जड़ा और फिर मिड आन पर छक्का लगा दिया. इसके बाद उन्होंने थर्डमैन पर चौका लगाया. बुमराह को टेस्ट क्रिकेट के पहले ही स्पैल में पहली बार दो छक्के पड़े हैं.
सैम कोंस्टास ने रचा इतिहास
सैम कोंस्टास (Sam Konsats Debut) ने डेब्यू मुकाबले में इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ पहले ही स्पैल में दो छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले जसप्रीत बुमराह के खिलाफ किसी बल्लेबाज के द्वारा आखिरी बार साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाया था और सैम कोंस्टास ने तीन साल बाद (4483 गेंदों) के बाद छक्का लगाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं