![अजहरुद्दीन, कपिल देव और सचिन के साथ खेलने वाला यह क्रिकेटर बन गया एक्टर, एक्टिंग की दुनिया में मिली शोहरत अजहरुद्दीन, कपिल देव और सचिन के साथ खेलने वाला यह क्रिकेटर बन गया एक्टर, एक्टिंग की दुनिया में मिली शोहरत](https://c.ndtvimg.com/2020-06/7e76gul_salil-ankola_625x300_08_June_20.jpg?downsize=773:435)
क्रिकेट की दुनिया अपने-आप में काफी ग्लैमरस है, क्रिकेट खेलने वाला क्रिकेटर यदि अपने करियर में सफल रहा तो खूब नाम कमाता है. इसका ताजा उदाहरण हार्दिक पंड्या और केएल राहुल जैसे क्रिकेटर हैं. लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो अपने करियर में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाते हैं जिसकी उम्मीद करते हैं. ऐसे में कुछ क्रिकेटर्स गुमनामी में अपना समय बिताते हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एक ऐसा क्रिकेटर हैं जो खुद एक शानदार गेंदबाज था और गावस्कर, अजहरुद्दीन, कपिल देव और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर के साथ क्रिकेट खेला, लेकिन क्रिकेट करियर में कुछ दूरी तय करने के बाद उसने क्रिकेट को छोड़ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, वो क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि एक्टर सलिल अंकोला हैं. सलिल अंकोला (Salil Ankola) ने भारत के लिए 1 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में अंकोला ने 2 विकेट और वनडे में 13 विकेट लेने में सफल रहे. भारत के लिए अंकोला ने पहला टेस्ट मैच 1989 कराची में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, यह वही टेस्ट मैच था जिसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने पहले टेस्ट मैच में अंकोला ने 2 विकेट चटकाए. यह टेस्ट मैच अंकोला के करियर का पहला और आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ.
Champion Mumbai Ranji trophy winning side of 1995 / 96 pic.twitter.com/c0xTeFZv0Z
— SALIL ANKOLA (@SALILANKOLA68) June 7, 2020
सलिल अपने छोटे से करियर में चोट से काफी परेशान रहे जिसके कारण वो स्थाई तौर पर भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए. टीम से अंदर-बाहर होने के क्रम में उनको 1996 वर्ल्डकप में मौका मिला लेकिन अपने पऱफॉर्मेंस से कोई छाप नहीं छोड़ पाए. आखिर में 1999 में अंकोला ने क्रिकेट करियर को त्याग दिया.
Some memories from the past
— SALIL ANKOLA (@SALILANKOLA68) April 24, 2020
Thanks for the videos Amit Dani dannyboy
Blast from the past pic.twitter.com/UwaDIVeK4H
अंकोला लंबे-चौड़ी कद काठी और हैंडसम खिलाड़ी थे, ऐसे में उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया. अपने लुक्स की वजह से उन्हें एक्टिंग की दुनिया में जल्द काम मिलना शुरू हो गया. अंकोला कई टीवी शोज और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. खासकर छोटे पर्दे पर सलील काफी पॉपुलर भी हुए. बिग बॉस रियलिटी शो (Bigg Boss) के पहले सीजन में भी अंकोला ने हिस्सा लिया था. फिल्मी दुनिया में उन्होंने कुरूक्षेत्र फिल्म के जरिए कदम रखा था जिसमें उनके साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) हीरो थे.
2013 में वाइफ ने की सुसाइड
साल 2013 में सलिल अंकोला की वाइफ परिणीति अंकोला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जिस वक्त परिणीति ने सुसाइड की अंकोला घर पर मौजूद नहीं थे. परिणीति ने अपने सुसाइड नोट में किसी को उनकी मौत का जिम्मेदार नहीं बताया था. बाद में सलील ने रिया बनर्जी (Ria Banerjee) के साथ शादी की जो पेशे से डॉक्टर है. सलील अंकोला को वन टेस्ट वंडर (one-Test wonder) के तौर पर भारतीय क्रिकेट इतिहास में याद किया जाता है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं