![Rose Day 2025: आज है वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज़ डे, जानिए किस रंग के गुलाब का क्या है मतलब Rose Day 2025: आज है वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज़ डे, जानिए किस रंग के गुलाब का क्या है मतलब](https://c.ndtvimg.com/2025-02/d8advff_rose-day_625x300_06_February_25.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rose Day 2025: प्रमियों के लिए वैलेंटाइन वीक बेहद खास होता है. इस हफ्ते में हवा में प्यार घुल जाता है और जब वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का पहला दिन हो तो इस हवा में गुलाबों की खुशबू भी मानो हवा में बहना शुरू हो जाती है. हर साल वैलेंटाइन वीक की शुरूआत 7 फरवरी से होती है. इस दिन रोज़ डे मनाया जाता है. रोज़ डे (Rose Day) से ही बहुत से कपल्स की रोमांटिक कहानी शुरू होती है. असल में इस दिन लड़के या लड़कियां अपने पार्टनर को या उस व्यक्ति को जिसे वे पसंद करते हैं गुलाब देते हैं. गुलाब को फूलों की रानी कहा जाता है. इसकी खुशबू, खूबसूरती और खून सा गहरा लाल रंग दिल में उतर जाता है. लेकिन, रोज़ डे पर सिर्फ लाल ही नहीं बल्कि अलग-अलग रंगों के गुलाब किसी को दिए जा सकते हैं. इन अलग-अलग गुलाबों का महत्व और मतलब भी अलग होता है. ऐसे में यहां जानिए अपनी कौनसी भावनाएं व्यक्ति करने के लिए किस रंग का गुलाब दिया जा सकता है.
रोज़ डे पर अलग-अलग गुलाब के रंगों का मतलब | Different Rose Color Meaning On Rose Day
लाल गुलाब (Red Rose)रोज़ डे पर लाल रंग के गुलाब देने का मतलब है कि आप किसी के प्रति अपना प्रेम (Love) व्यक्त कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लाल रंग प्यार का रंग कहा जाता है. लाल गुलाब प्रेम, समर्पण और रोमांस का प्रतीक कहा जाता है. वैलेंटाइंस डे पर और रोज़ डे पर भी लाल गुलाब दिया जाता है.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2019-02/5l7s168o_rose-day-2019_625x300_06_February_19.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
गुलाबी रंग का गुलाब आप उसे दे सकते हैं जिसे आप पसंद करते हैं या जो आपको प्यारा लगता है. यह गुलाब अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए दिया जा सकता है. अगर आप किसे के प्रति ग्रेटिट्यूड फील करते हैं तो उसे भी यह दिया जा सकता है.
पीला गुलाब (Yellow Rose)पीले रंग का गुलाब दोस्ती (Friendship) का प्रतीक कहा जाता है. इस गुलाब को अपने दोस्तों को दिया जा सकता है या फिर उस व्यक्ति को जिसे आप एक दोस्त की तरह पसंद करते हैं.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://i.ndtvimg.com/i/2018-02/yellow-roses-rose-day_650x400_41517924019.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
सफेद रंग को शांति का प्रतीक कहा जाता है. जिसके प्रति आपके मन में कोई छल ना हो उसे आप यह गुलाब दे सकते हैं. रिलेशनशिप में ईमानदारी व्यक्ति करने के लिए भी किसी को सफेद गुलाब दे सकते हैं.
संतरी गुलाब (Orange Rose)एनर्जी, खुशी और उत्साह को व्यक्त करने के लिए संतरी रंग का गुलाब दिया जाता है. इस गुलाब को रिलेशनशिप (Relationship) में देने का मतलब है कि आप अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में पैशन और एक्साइटमेंट चाहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं