
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में इस बार धोनी (Dhoni) की वाइफ साक्षी (Sakshi Dhoni) ने कई बातें शेयर की. साक्षी ने लाइव सत्र में बताया कि कैसे वो धोनी से पहली बार मिली थी. उन्होंने कहा कि पहली बार मैं धोनी से ताज होटल में मिली थी, उस दौरान मैं वहां इंटर्नशिप कर रही थी. इन सभी बातों के अलावा साक्षी ने कहा कि घर पर धोनी बाहर की तरह का कूल हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान धोनी अपने पुराने बाइक को ठीक कर रहे हैं. साक्षी ने 2015 वर्ल्डकप को लेकर भी बात की और कहा कि जब जीवा का जन्म हुआ तो धोनी भारत नहीं लौटे थे. ऐसे में लोगों ने काफी कुछ कहा, कई लोग ये भी कहते थे कि धोनी को जीवा के जन्म के वक्त होना चाहिए था, लेकिन जहां प्यार होता है वहां ऐसी बातें बेतुकी लगती है. अभी भी लोग इस बारे में बात कर ताने देते हैं.
धोनी के रिटायरमेंट पर बोलीं साक्षी-
लाइव चैट के दौरान साक्षी ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर भी बात की. बता दें कि कुछ दिन पहले ट्विटर पर धोनी की रिटायरमेंट को लेकर बातें हुई थी जिसपर साक्षी ने ट्वीट कर सभी अफवाहों को झूठा करार दिया था. इस बारे में साक्षी ने लाइव सत्र में बात की और कहा कि, धोनी लो प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं, मीडिया से दूर, मुझे नहीं पता कि ऐसी चीजें कहां से आती है. साक्षी ने कहा कि ट्विटर पर धोनी ने संन्यास किया ट्रेंड कर रहा था, जब भी ऐसी बातें होने लगती है तो मेरे पास फोन और एसएमएस आने लगते है.
बता दें कि साक्षी ने धोनी के संन्यास की बातें को अफवाह बताने के लिए ट्वीट किया था और कुछ देर के बाद अपने ट्वीट को डिलिट भी कर दिया था. इसपर साक्षी ने कहा कि अफवाह फैलानों वालों के लिए मेरा वह ट्वीट था, और जब एक बार काम हो गया तो ट्वीट को डिलीट करना ही मैंने उचित समझा. साक्षी ने धोनी को लेकर कहा कि, वह क्रिकेट को लेकर काफी इमोशनल हैं. साक्षी के लाइव चैट के दौरान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लगातार कमेंट कर धोनी-धोनी लिखते रहे, ऐसे में एंकर ने चहल के बारे में साक्षी को बताया भी. इतना ही नहीं चहल ने साक्षी को लूडो में हराने का चैलेंज भी दे डाला है.
साक्षी और सीएसके (CSK) के लाइव सत्र के दौरान बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी कमेंट करते नजर आए. रणवीर ने साक्षी के लिए लिखा सोशल मीडिया पर धमाकेदार एंट्री. साक्षी ने कहा कि धोनी और वो क्रिकेट को इस समय काफी मिस कर रहे हैं. लॉकडाउन के खत्म होने के बाद हम उत्तराखंड जाकर कुछ समय बिताएंगे. ऐसा प्लान हमने कर रखा है.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं