
सिंगर और एक्टर राहुल वैद्य विराट कोहली के साथ अपने झगड़े को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने विराट कोहली के एक्ट्रेस अवनीत कौर के पोस्ट को लाइक करने को लेकर कमेंट पास किया था. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि क्रिकेटर ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया था. लेकिन बाद में ट्रोल होने पर सिंगर ने क्रिकेटर और उनके फैंस को जोकर भी बताया था. लेकिन अब राहुल वैद्य ने विराट कोहली को उन्हें अनब्लॉक करने के लिए शुक्रिया अदा किया और उन्हें क्रिकेट का अब तक का बेस्ट बल्लेबाज बताया. लेकिन अब इस पर इंडियन आइडल सीजन 1 में प्रतियोगी रहे सिंगर अभिजीत सावंत ने रिएक्शन दिया है.
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में अभिजीत ने कहा, "वह ऐसा व्यक्ति है जो कभी किसी की नजरों से छिपा नहीं रहेगा. किसी की आदत होती है कि वह किसी की नजरों से छिपा नहीं रहता, वह ध्यान खींचने के लिए कुछ न कुछ करने की कोशिश करेगा. मुझे प्रासंगिक भी नहीं लगती ये चीज. उसका कोई मतलब नहीं है. कोई सच में भी गलत करते भी दिखा आपको फिर वो कितना भी बड़ा हो तो आप बोल दो. आप फिर एक मार्क करते हो. इसका कोई मतलब नही है. बाकी कोई नही बोल रहा है ना. "
New story by Rahul Vaidya.
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) May 5, 2025
Virat Kohli fans are jokers and most toxic, even a normal guy knows that, and a superstar like Rahul Vaidya too. pic.twitter.com/AuR2Gte6FC
बता दें, विराट कोहली के अनब्लॉक करने पर राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मुझे अनब्लॉक करने के लिए शुक्रिया विराट कोहली... आप क्रिकेट के अब तक के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और आप इंडिया के गर्व हैं! जय हिंद। भगवान आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें."
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कोहली और वैद्य के बीच कथित विवाद तब शुरू हुआ जब इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री अवनीत कौर की एक पोस्ट को कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक किया गया. सोशल मीडिया पर इस विवाद के वायरल होने के बाद, कोहली ने इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को दोषी ठहराते हुए सार्वजनिक स्पष्टीकरण जारी किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं