Saina Nehwal Big statement on Jasprit Bumrah: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने हाल ही में भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को लेकर पोस्ट शेयर किया था जिसने खूब बवाल मचाया था. केकेआर क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसे अब डिलीट कर दिय़ा है. बता दें कि हाल ही में बैडमिंटन दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल का एक इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें उन्हें क्रिकेट और बाकी दूसरे खेल की तुलना पर बयान दिया था जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर कहा था कि जिस तरह से क्रिकेट को ज्यादा महत्व दिया जाता है, उतना महत्व दूसरे खेलों को नहीं दिया जाता है. इसके अलावा साइना ने प्रशंसकों की इस बात के लिए आलोचना भी की थी कि वे हमेशा क्रिकेट को दूसरे खेलों से ज़्यादा प्राथमिकता देते हैं. साइना के इसी बयान को लेकर केकेआर के क्रिकेटर रघुवंशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिएक्ट किया था.
रघुवंशी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया था और लिखा था कि, "देखते हैं कि जब बुमराह 150kmph की रफ्तार की गेंद फेंकेंगे तो वो क्या करती हैं." अंगकृष रघुवंशी के इसी पोस्ट पर साइना ने रिएक्ट किया और शुभंकर मिश्रा के प्रोडकास्ट में मुंहतोड़ जबाव दिया. पॉडकास्ट में सानिया ने बुमराह को लेकर बात की औऱ कहा, मैं बुमराह का सामना क्यों करना है मुझे बुमराह की 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद से मरना थोड़े है. वहीं बुमराह मेरे साथ बैडमिंटन खेलेंगे तो वह भी मेरी 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली स्मैश को झेल नहीं पाएंगे. हमें यहां स्पीड पर नहीं जाना चाहिए. दोनों खेल एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. क्रिकेट एक हद तक स्कील का खेल है जबकि बैडमिंटन स्टैमिना का खेल है."
साइना का यह बयान फैन्स को पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर साइना का यह इंटरव्यू काफी वायरल है. वहीं, इंटरव्यू के दौरान साइना ने बताया कि उनके मनपसंद क्रिकेटर कौन हैं. साइना ने अपने मनपंसद क्रिकेटर धोनी को बताया. धोनी को लेकर साइना ने कहा कि, उनको कौन फैन नहीं है. मैं भी धोनी की फैन हूं."
ओलंपिक में ज्यादा मेडल क्यों नहीं आते
इस बारे में भी साइना ने अपनी राय दी और कहा कि, दूसरे खेलों को उस तरह से अहमियत नही मिलती है जो क्रिकेट को मिलती है. अगर क्रिकेट की तरह अन्य खेलों को भी हमारे देश में सुविधाएं मिलने लगी तो यकीनन हमारे पास भी काफी मेडल आएंगे. हम भी चीन और अमेरिका की तरह ओलंपिक में ज्यादा से ज्यादा मेडल ला पाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं