विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2012

सहवाग ने रोटेशन पर भ्रम बढ़ाया, धोनी का उपहास उड़ाया

ब्रिस्बेन: आलोचकों के निशाने पर रही विवादास्पद रोटेशन नीति को लेकर भ्रम तब और बढ़ गया जब वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वह नहीं जानते कि क्षेत्ररक्षण की क्षमता के कारण ऐसा किया जा रहा है।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रोटेशन को लेकर दिए गए कारणों का उपहास उड़ाते हुए सहवाग ने कहा कि उन्हें या किसी भी अन्य सीनियर खिलाड़ी से कभी यह नहीं कहा गया कि ‘धीमा क्षेत्ररक्षण’ कोई मसला है। सहवाग ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि उन्होंने (धोनी) क्या कहा और मीडिया में क्या चल रहा है। उन्होंने हमसे कहा कि वह अगले विश्व कप को ध्यान में रखकर युवा खिलाड़ियों को यहां खेलने का मौका देना चाहते हैं। हमें तो यही बताया गया। ’

धोनी ने त्रिकोणीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के बाद कहा कि तीनों सीनियर सलामी बल्लेबाजों सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर को एकसाथ टीम में इसलिए नहीं लिया जा रहा है क्योंकि वे धीमे हैं और टीम को उनके कारण कम से कम 20 रन का नुकसान हो सकता है। सहवाग ने इस पर कहा, ‘क्या आपने मेरा कैच देखा। हम पिछले दस साल से इसी तरह से क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं।’

सहवाग से जब फिर पूछा गया कि आखिर क्या कारण हो सकता है जो धोनी ने कहा कि सीनियर के कारण टीम को 20 रन का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘आपको फिर से धोनी से पूछना चाहिए। उसने हमें यही कहा कि जिन युवा खिलाड़ियों की यहां विश्व कप में खेलने की संभावना है वे उन्हें मौका देना चाहते हैं। हमें सिर्फ यही बताया गया।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Virendra Sahwag, रोटेशन, Mahendra Singh Dhoni, उपहास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com