विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2012

सचिन, रेखा जाएंगे राज्यसभा; राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने गुरुवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और कारोबारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनु आगा को राज्यसभा के लिए मनोनयन को मंजूरी दे दी।

राष्ट्रपति भवन की प्रवक्ता अर्चना दत्ता ने बताया, "राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए सचिन तेंदुलकर, रेखा एवं अनु आगा के मनोनयन को मंजूरी दे दी है।"

क्रिकेट की दुनिया में बुलंदियां छू चुके 39 वर्षीय तेंदुलकर और हिन्दी सिनेमा की 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रेखा संविधान के एक प्रावधान के तहत संसद के उच्च सदन की सदस्यता हासिल करेंगे। इस प्रावधान के तहत राष्ट्रपति 12 सदस्यों को उच्च सदन के लिए मनोनीत कर सकते हैं।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस संबंध में बुधवार को गृह मंत्रालय को पत्र लिखा जिसे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पास अधिसूचना जारी करने के लिए भेजा गया।

संविधान के अनुच्छेद 80 में साहित्य, विज्ञान, कला और सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में विशेष ज्ञान अथवा व्यावहारिक अनुभव रखने वालों को मनोनीत करने का प्रावधान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, सचिन तेंदुलकर, सोनिया गांधी, Sachin Tendulkar Meets Sonia Gandhi, तेंदुलकर ने की सोनिया से मुलाकात