विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2012

सचिन को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में खेलना चाहिए था : गांगुली

सचिन को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में खेलना चाहिए था : गांगुली
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे से संन्यास लेने के फैसले का स्वागत किया, लेकिन उनका मानना है कि 'मास्टर ब्लास्टर' को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे शृंखला में खेलना चाहिए था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: कभी सचिन तेंदुलकर के साथ एकदिवसीय क्रिकेट की मजबूत सलामी जोड़ी बनाने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस स्टार बल्लेबाज के वनडे से संन्यास लेने के फैसले का स्वागत किया, लेकिन उनका मानना है कि 'मास्टर ब्लास्टर' को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे शृंखला में खेलना चाहिए था।

गांगुली ने कहा, मुझे लगता है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ शृंखला में खेलना चाहिए था। लेकिन यह उनका फैसला है और यह सही है। इस पर सवाल उठाए जा रहे थे कि उन्हें वनडे क्रिकेट खेलना चाहिए या नहीं। लेकिन मैं उनके फैसले से हैरान नहीं हूं। उन्होंने वही किया, जो उन्हें सही लगा।

तेंदुलकर और गांगुली की जोड़ी ने वनडे में 26 शतकीय साझेदारियां निभाईं। इनमें से 21 साझेदारियां पहले विकेट के लिए निभायी गईं। ये दोनों ही विश्व रिकॉर्ड हैं। उन्होंने और गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 शतकीय साझेदारियां निभाई हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है।

गांगुली ने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं में से कोई भी तेंदुलकर को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए नहीं कह सकता था। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि उन पर चयनकर्ताओं की तरफ से किसी तरह का दबाव था। यह उनका खुद का फैसला था। उन्हें कोई बाहर नहीं कर सकता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर का संन्यास, सौरव गांगुली, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar Retirement, Sourav Ganguly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com