विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

तेंदुलकर को 21वीं सदी के 'सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी' के लिए मिले सबसे ज्यादा वोट

तेंदुलकर को 21वीं सदी के 'सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी' के लिए मिले सबसे ज्यादा वोट
सचिन तेंदुलकर के साथ युवराज सिंह
मेलबर्न: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 21वीं सदी के ‘सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी’ के लिए कराए गए एक ऑनलाइन सर्वे में सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए हैं। यह ऑनलाइन सर्वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने कराया था।

क्रिकेट डॉटकॉमडॉटएयू के सर्वे में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 100 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से सबसे अधिक वोट मिले, जिससे वह प्रथम स्थान पर रहे। श्रीलंका के महान विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इस सूची में दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट तीसरे स्थान पर रहे।

आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के ‘आइकन’ तेंदुलकर को सर्वे में 23 प्रतिशत वोट मिले, जिसमें 16,000 अधिक खेल प्रशंसकों ने हिस्सा लिया था। सीए ने साल 2000 से अब तक के शीर्ष 100 टेस्ट खिलाड़ियों की जो सूची जारी की है, उसमें संगकारा को 14 प्रतिशत वोट मिले हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 200 टेस्ट खेलने के बाद संन्यास लेने वाले तेंदुलकर इस सूची के शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं, जबकि इसमें आस्ट्रेलिया के चार, दक्षिण अफ्रीका के तीन और श्रीलंका के दो खिलाड़ी शामिल हैं।

 तेंदुलकर (42) के पास 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही वह एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

सर्वे का परिणाम इस प्रकार है :
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) 23 प्रतिशत
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) 14 प्रतिशत
3. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) 13 प्रतिशत
4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 11 प्रतिशत
5. जैक कालिस (दक्षिण अफ्रीका) 11 प्रतिशत
6. एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) 10 प्रतिशत
7. शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) नौ प्रतिशत
8. ग्लैन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया) पांच प्रतिशत
9. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) तीन प्रतिशत
10. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) एक प्रतिशत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, टेस्ट, टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी, Sachin Tendulkar, Test, Test Cricket, Cricket Australia, Top Test Cricketer List