On Fathers Day Sachin Tendulkar: फादर्स डे के अवसर पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपने पिता को खास अंदाज में याद कर रहे हैं. दरअसल सचिन ने दो वीडियो शेयर किया है उसमें वो झूले पर बैठे हैं. सचिन ने अपने वीडियो में कहा कि यह वही झूला है जिसमें मेरे पासा झूला करते थे. यानि मेरे पापा का पालना है जिसमे मेरे पिता जी बड़े हुए हैं. मेरी मां ने मुझे इसे संभालने के लिए कहा. मैं हमेशा इस झूले पर बैठता हूं और अपने पापा के साथ बिताए गए दिन को याद करता रहता हूं. तेंदुलकर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "हमारे पास कुछ चीजें हैं जो हमारे लिए टाइम मशीन के रूप में काम करती हैं. एक गीत, एक गंध, एक ध्वनि, एक स्वाद.. मेरे लिए, यह मेरे पिता के बचपन से कुछ है जो मुझे हमेशा स्मृति लेन की यात्रा पर ले जाता है. #फादर्सडे पर मैं चाहता हूं आप सभी के साथ उस विशेष स्थान को साझा करने के लिए."
We have some things that act as time machines for us. A song, a smell, a sound, a flavour.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 20, 2021
For me, it's something from my Father's childhood that always takes me on a trip down memory lane.
On #FathersDay I want to share that special place with you all.
Miss you always, Baba. pic.twitter.com/I9LXa7wgMK
बता दें कि तेंदुलकर को 21वीं सदी का सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज चुना गया है. मास्टर ब्लास्टर को कुमार संगकारा से कड़ी टक्कर मिली. सचिन और संगकारा को ue बराबर अंक मिले थे लेकिन ज्यूरी के सदस्यों भारतीय खिलाड़ी के पक्ष में ज्यादा वोट किया. तेंदुलकर के अलावा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी सोशल मीडिया पर अपने पिता की तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया है.
WTC Final: कोहली आउट हैं या नहीं, अंपायर ने खुद ले लिया रिव्यू, सहवाग बोले- अजीबोगरीब अंपायरिंग
पंड्या ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और लिखा, 'पापा, पितृत्व के बारे में बहुत कुछ है जो मैंने आपसे सीखा है, आपने हमें जो प्यार और मार्गदर्शन दिखाया है, उसने हमें वह बनने में मदद की है जो हम आज हैं. मैं वादा करता हूं कि अगस्त्य के साथ मेरे पितृत्व की यात्रा पर आपने मुझे जो कुछ भी सिखाया है, वह सब कुछ देना का वादा करता हूं... हम आपसे प्यार करते हैं और हम आपको याद करते हैं. '
Happy #FathersDay Papa Thank you for teaching me the right values at a young age which I will always carry with me. pic.twitter.com/RaVeZPJQvC
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 20, 2021
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी फादर्ड डे पर पोस्ट शेयर कर अपने पिता को याद किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं