
पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में महान कहना अभी जल्दबाजी होगी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पोटिंग ने माना, विराट कोहली ने नए मानदंड स्थापित किए हैं
तीनों फॉर्मेट की कप्तानी मिलने से उनका खेल और निखरेगा
कहा-टेस्ट के लिए अभी कोहली को थोड़ा और समय देना होगा
ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोहली पर अंकुश लगाना होगा
उन्होंने कहा,‘टेस्ट क्रिकेट में अभी उसे महान नहीं कहा जा सकता. महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और जैक्स कैलिस जैसे होते हैं जो 120, 130 या 200 टेस्ट खेल चुके हैं. विराट तो अभी इसका आधा भी नहीं खेले.’ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे के बारे में पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम पर दबाव बनाने के लिये कोहली पर अंकुश लगाना होगा.
पोटिंग बोले, कोहली जज्बाती भी हैं, आक्रामक भी
उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली के बारे में यह अहम बात है कि कोई भी तनाव होने पर वह अपने कम्फर्ट जोन से थोड़ा बाहर आ जाते हैं. वह काफी आक्रामक हो जाता हैं जो उनके लिये भी अच्छा हो सकता है और विरोधी टीम के लिये भी.’ रिकी पोंटिंग ने कहा,‘देखते हैं कि क्या होता है. वह (कोहली ) काफी जज्बाती भी हैं और आक्रामक भी. भारत में खेलने से मैने तो यह ही सीखा है कि मेजबान को लय बनाने से रोकना जरूरी है.’ (एजेंसी से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतvsऑस्ट्रेलिया, टेस्ट सीरीज, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, महान बल्लेबाज, टेस्ट क्रिकेट, INDvsAUS, Test Series, Ricky Ponting, Virat Kohli, Great Batsman, Test Cricket