
नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इन तीनों दिग्गज का भारतीय क्रिकेट से जुड़ने पर स्वागत किया है।
ये तीनों क्रिकेटर अलग-अलग क्रिकेट की एनसाइक्लोपीडिया हैं। अगर इनके सामूहिक अनुभव को मिला दें तो तीनों के नाम कुल मिलकर करीब 447 टेस्ट, 860 वनडे और करीब 64 हज़ार रन और 161 इंटरनेशनल शतक हैं।
हालांकि इस सूची में राहुल द्रविड़ का नाम होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन द्रविड़ को सलाहकारों की सूची में जगह नहीं मिली है।
एक नजर डाल लेते हैं भारतीय क्रिकेट के इन तीनों दिग्गजों के लंबे अनुभव पर
Gr8 start to the day! Conference call w/ legends @sachin_rt @VVSLaxman281 & Saurav Ganguly who will form @BCCI Cricket Advisory Committee.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 1, 2015
I welcome & thank @sachin_rt Saurav Ganguly @VVSLaxman281 fr joining @BCCI.Privileged to hv yur guidance & support,as we start a new inning!
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 1, 2015
पिछले कुछ दिनों से सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट टीम का डायरेक्टर और एक सलाहकार समिति बनाए जाने की बात चल रही थी, लेकिन अभी बोर्ड ने सचिन, सौरव और लक्ष्मण को सलाहकार समिति में रखने का फैसला किया है। सलाहकार के तौर पर तीनों भारतीय क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए बोर्ड को सुझाव देंगे।ये तीनों क्रिकेटर अलग-अलग क्रिकेट की एनसाइक्लोपीडिया हैं। अगर इनके सामूहिक अनुभव को मिला दें तो तीनों के नाम कुल मिलकर करीब 447 टेस्ट, 860 वनडे और करीब 64 हज़ार रन और 161 इंटरनेशनल शतक हैं।
हालांकि इस सूची में राहुल द्रविड़ का नाम होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन द्रविड़ को सलाहकारों की सूची में जगह नहीं मिली है।
एक नजर डाल लेते हैं भारतीय क्रिकेट के इन तीनों दिग्गजों के लंबे अनुभव पर
नाम | टेस्ट | रन | शतक | वनडे | रन | शतक |
सचिन तेंदुलकर | 200 | 15921 | 51 | 463 | 18426 | 49 |
सौरव गांगुली | 113 | 7212 | 16 | 311 | 11363 | 22 |
वीवीएस लक्ष्मण | 134 | 8781 | 17 | 86 | 2338 | 6 |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय क्रिकेट बोर्ड, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, क्रिकेट, Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, VVS Laxman, Team India, Advisors