विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2015

सचिन, सौरव और लक्ष्मण बने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सलाहकार

सचिन, सौरव और लक्ष्मण बने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सलाहकार
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इन तीनों दिग्गज का भारतीय क्रिकेट से जुड़ने पर स्वागत किया है। पिछले कुछ दिनों से सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट टीम का डायरेक्टर और एक सलाहकार समिति बनाए जाने की बात चल रही थी, लेकिन अभी बोर्ड ने सचिन, सौरव और लक्ष्मण को सलाहकार समिति में रखने का फैसला किया है। सलाहकार के तौर पर तीनों भारतीय क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए बोर्ड को सुझाव देंगे।

ये तीनों क्रिकेटर अलग-अलग क्रिकेट की एनसाइक्लोपीडिया हैं। अगर इनके सामूहिक अनुभव को मिला दें तो तीनों के नाम कुल मिलकर करीब 447 टेस्ट, 860 वनडे और करीब 64 हज़ार रन और 161 इंटरनेशनल शतक हैं।

हालांकि इस सूची में राहुल द्रविड़ का नाम होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन द्रविड़ को सलाहकारों की सूची में जगह नहीं मिली है।

एक नजर डाल लेते हैं भारतीय क्रिकेट के इन तीनों दिग्गजों के लंबे अनुभव पर
नामटेस्टरनशतकवनडेरनशतक
सचिन तेंदुलकर20015921514631842649
सौरव गांगुली1137212163111136322
वीवीएस लक्ष्मण1348781178623386

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट बोर्ड, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, क्रिकेट, Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, VVS Laxman, Team India, Advisors