विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने छेड़े सुर, 'स्वच्छ भारत गीत' को दी आवाज

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने छेड़े सुर, 'स्वच्छ भारत गीत' को दी आवाज
गीत की रिकॉर्डिंग के दौरान शंकर महादेवन, गीतकार प्रसून जोशी के साथ सचिन (Twitter से साभार)
नई दिल्ली: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अब एक और फन में हाथ आजमाया है। उन्होंने भारत सरकार के 'स्वच्छ भारत' अभियान के तहत 'स्वच्छ भारत गीत' को अपनी आवाज दी है।

2 अक्टूबर को होगा लॉन्च
शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी द्वारा तैयार किए गए इस गीत को शंकर महादेवन और अन्य ने गाया है। इसे महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर को जारी किया जाएगा, जो स्वच्छ भारत अभियान की पहली वर्षगांठ भी है।

प्रसून जोशी ने लिखे गीत
गीत के बोल मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने लिखे हैं। इस पर एक वीडियो भी बनाया गया है, जिसका निर्माण मुकेश भट्ट ने किया है।

सचिन ने दिए सुझाव
तेंदुलकर ने गीत की कुछ पंक्तियां गायी हैं और रिकार्डिंग के लिये कई सुझाव भी दिये।

सितारों ने दिखाया उत्साह
शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "'स्वच्छ भारत' के सपने को पूरा करने के लिए नागरिकों को प्रेरित करने हेतु ये सितारे स्वच्छ भारत गीत तैयार करने के लिए एक मंच पर आए।' "उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री की इसे जन आंदोलन बनाने की अपील पर इसमें उत्साह से हिस्सा लिया।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, स्वच्छ भारत अभियान, स्वच्छ भारत गीत, शंकर महादेवन, प्रसून जोशी, गांधी जयंती, Sachin Tendulkar, Swachh Bharat Abhiyan, Swachh Bharat Anthem, Shankar Mahadevan, Prasoon Joshi, Gandhi Jayanti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com