विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2019

सचिन तेंदुलकर ने की हनुमा विहारी और अजिंक्या रहाणे की तारीफ, किया ट्वीट

सचिन तेंदुलकर ने की हनुमा विहारी और अजिंक्या रहाणे की तारीफ, किया ट्वीट
टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से किया क्लीन स्वीप
  • सीरीज में हनुमा विहारी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया
  • दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दी 257 रनों से मात
  • जसप्रीत बुमराह टेस्ट में हैट्रिक लेकर बने तीसरे भारतीय गेंदबाज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत (India Cricket team) के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर (Sachin Tendulkar) ने हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की तारीफ करते हुए कहा है कि इन दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ टेस्ट मैचों में जो परिपक्वता दिखाई वो टीम के लिए बहुत अच्छी है. भारत ने वेस्टइंडीज को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी. इस जीत में इन दोनों बल्लेबाजों का भूमिक काफी अहम रही थी. नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने वाले विहारी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने पूरी सीरीज में 289 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं. उनके बाद रहाणे का नंबर हैं जिनके नाम 271 रन दर्ज हैं. 

WI vs IND: टेस्ट सीरीज में छाए रहे भारतीय खिलाड़ी, बुमराह और हनुमा विहारी रहे टॉप पर..

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हनुमा विहारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक पूरा किया है. साथ ही रहाणे को फॉर्म में वापसी करते हुए देख अच्छा लगा. इन दोनों ने जिस परिपक्वता और धैर्य के साथ बल्लेबाजी की वह भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है.' 46 साल के सचिन ने टीम की जीत पर बधाई भी दी है. सचिन ने लिखा, 'शानदार जीत पर भारत को बधाई.'

Test Rankings: स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को 'पछाड़ा', बुमराह ने लगाई लंबी 'छलांग'

उन्होंने लिखा, 'इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को देखना आनंददायक रहा. उनकी हैट्रिक लाजवाब थी और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने जिस तरह का सुधार किया है वो शानदार है.' बुमराह ने एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट लिए थे और जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने सात विकेट अपने नाम किए. 

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com