
Sachin Tendulkar reaction viral on Rishbah Pant batting : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में चार रन की बढ़त लेने के बाद भारत ने पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में 141 रन पर छह विकेट गंवा दिये. भारत की कुल बढ़त 145 रन की हो गयी है और उसके चार विकेट शेष है. भारत के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाये. दिन का खेल खत्म होते समय रविंद्र जडेजा (नाबाद आठ) और वाशिंगटन सुंदर ( नाबाद छह रन) क्रीज पर मौजूद थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अब तक 42 रन देकर चार विकेट लिए हैं। पैट कमिंस, ब्यू वेबस्टर को एक-एक सफलता मिली है.
ऋषभ पंत की पारी ने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल
भारत के ऋषभ पंत ने केवल 33 गेंद पर 61 रन की तूफानी पारी खेली. पंत ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाने में सफल रहे. पंत की तेज पारी ने मैच का माहौल बनाकर रख दिया है. पंत की पारी ने अब भारत के लिए उम्मीद जगा दी है. बता दें कि ऋषभ पंत की तूफानी पारी को देखकर सचिन तेंदुलकर ने रिएक्ट किया है. तेंदुलकर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है.
सचिन ने अपने पोस्ट में लिखा, "ऐसे विकेट पर जहां अधिकांश बल्लेबाजों ने 50 या उससे कम के औसत से बल्लेबाजी की है, पंत की 184 के औसत से पारी वाकई कमाल की है. उन्होंने पहली गेंद से ही ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना हमेशा मनोरंजक होता है, क्या प्रभावशाली पारी थी!"
On a wicket where majority of the batters have batted at a SR of 50 or less, @RishabhPant17's knock with a SR of 184 is truly remarkable. He has rattled Australia from ball one. It is always entertaining to watch him bat. What an impactful innings!#AUSvIND pic.twitter.com/rU3L7OL1UX
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 4, 2025
बता दें कि पंत के नाम ही टेस्ट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2022 में पंत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 28 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे. (IND v AUS, 5th Test)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्द्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Fastest fifties by Indians in Test cricket)
28 गेंदें - ऋषभ पंत Vs श्रीलंका, 2022
29 गेंदें - ऋषभ पंत Vs ऑस्ट्रेलिया, 2025
31 गेंदें - शार्दुल ठाकुर vs इंग्लैंड, 2021
31 गेंदें - यशस्वी जयसवाल Vs BAN, 2024
32 गेंदें - वीरेंद्र सहवाग Vs इंग्लैंड, 2008
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं