Sachin Tendulkar react on IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड ने 28 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड की टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया. एक समय इंग्लैंड टेस्ट मैच में पिछड़ रही थी लेकिन ओली पोप ने 196 रन बनाकर मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. वहीं टॉम हार्टले ने 7 विकेट दूसरी पारी में लेकर भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भारत की हार को लेकर सचिन तेंदुलकर ने अब रिएक्ट किया है. सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भारत की हार का अहम कारण भी बताया है और साथ ही हार्टले और पोप की जमकर तारीफ की है.
यह भी पढ़ें:
सचिन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "सबसे अच्छी कहानियां वे हैं, जिनमें अप्रत्याशित मोड़ आते हैं. ओली पोप ने अपनी टीम के लिए एक स्क्रिप्ट लिखी. जब इंग्लैंड की टीम की मुश्किलें कम नहीं थीं, तब ओली पोप ने शानदार शॉट सिलेक्शन, पॉजिटिव बने रहने और बेहतरीन फुटवर्क के साथ अपनी चमक बिखेरी. खासकर पोप हमारे स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन दिखे. यह निश्चित रूप से भारत की जमीं पर किसी इंग्लिश खिलाड़ी की ओर से किया गया असाधारण प्रदर्शन है. इंग्लैंड ने अच्छी तरह से संघर्ष करते हुए पहला टेस्ट जीता है. उसने इस सीरीज को काफी रोमांचक बना दिया है. "
सचिन ने आगे लिखा, " दूसरी पारी में 5 विकेट जल्दी गिरने के बाद भी इंग्लैंड 250 रन से अधिक रन जोड़ने में सफल रहा. उन साझेदारियों के कारण ही हमें मैच गंवाना पड़ा. इस टेस्ट में एक समय आगे रहने के बावजूद भारत को हार मिली. मेरे हिसाब से अगले टेस्ट मैच से पहले उसे काफी कुछ सोचने की जरूरत होगी. मेरे हिसाब से टॉम हार्टले और ओली पोप शानदार थे." बता दें कि ओली पोप को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था.
The best stories are the ones with unexpected twists & @OPope32 scripted one for his team. When the chips were down for his team he shone through with a combination of sound shot selection, staying positive and good footwork, especially against our spinners. This is surely a… pic.twitter.com/zbsSiXmkkl
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 28, 2024
अब दूसरा टेस्ट मैच 2 फऱवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाने वालै है. देखना होगा कि दूसरे टेस्ट में अब भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन का साथ उतरेगी. पहले टेस्ट में जो गलतियां भारत ने की है उसे कैसे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया सुधार पाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं