Mohammad Kaif on 1st test vs England: इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 28 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ही. घरेलू टेस्ट में साल 2013 के बाद यह भारत की चौथी हार है. भारत की हार के बाद अब पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया एक्स पर रिएक्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. कैफ ने भारत की हार पर ओली पोप की भरपूर तारीफ की है और बताया है कि भारत की हार में ओली पोप दीवार बनकर खड़े रहे.
यह भी पढ़ें:
अपने पोस्ट में कैफ ने लिखा, "याद नहीं आ रहा कि आखिरी बार मैंने कब हमारे गेंदबाजों को घरेलू मैदान पर कमजोर होते देखा था और यह पोप की प्रतिभा के बारे में कुछ बताता है. उन्होंने दुनिया को दिखाया कि इन परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी की जाती है." बता दें कि पोप ने शानदार 196 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 420 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड ने भारत को 231 रनों का टारगेट दिया था, जिसके बाद भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 202 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्लैंड के ओली पोप को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया है.
Don't remember the last time I saw our bowlers running out of ideas at home and that tells something about the brilliance of Pope. All class! Just showed the world how to bat in these conditions. #INDvsENG #olliepope
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 28, 2024
दरअसल, इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन हार्टले की फिरकी के जाल में फंसकर मेजबान टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी. घरेलू टेस्ट में 2013 के बाद यह भारत की चौथी हार है.लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का रवैया पोप के रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी से निपटने के तरीके से बिल्कुल विपरीत था, भारत के दोनों अनुभवी स्पिनर पिच पर कभी भी खतरनाक नहीं दिखे और इंग्लैंड ने दूसरी पारी में काफी रन बटोर लिये. इससे पहले इंग्लैंड ने कल के स्कोर छह विकेट पर 316 रन से आगे खेलना शुरू किया और पोप की बदौलत दूसरी पारी में 420 रन बनाये जिससे उन्हें काफी अच्छी बढ़त मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं