
न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर को मिली जगह
पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
शेन वार्न हैं मैक्कुलम की ड्रीम टीम के एक मात्र स्पिनर
वेस्टइंडीज के महानतम खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों का इस टीम में चयन हुआ है, फिर न्यूज़ीलैंड के दो खिलाड़ी, भारत और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है।
सलामी बल्लेबाज के रूप में मैक्कुलम ने भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को चुना है और सचिन के साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल को जगह दी है। ऑस्ट्रेलिया के जिन चार खिलाड़ियों को इस टीम में मौका मिला है वह हैं रिकी पोंटिंग, ऐडम गिलक्रिस्ट, मिचेल जॉनसन और शेन वार्न। रिकी पोंटिंग को फर्स्ट डाउन बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है जबकि ऐडम गिलक्रिस्ट का विकेटकीपर के रूप में चयन हुआ है। दुनिया के शानदार विकेटकीपर और बल्लेबाज कुमार संगकारा और महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है। टीम में जिस एक स्पिनर को मौका दिया है वो हैं शेन वार्न। तेज गेंदबाज़ के रूप में मिचेल जॉनसन को जगह मिली है।
विवियन रिचर्ड्स और क्रिस गेल के साथ-साथ वेस्टइंडीज के जिस तीसरे खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है वह हैं ब्रायन लारा। लारा को सेकेंड डाउन बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जैक कैलिस को ऑल राउंडर के रूप में मौका मिला है। न्यूज़ीलैंड के जो दोनों खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं वो हैं टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट। इन दोनों खिलाड़ियों को तेज़ गेंदबाज़ के रूप में जगह मिली है।
मैक्कुलम ने अपनी टीम में पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है। ब्रैंडन मैक्कुलम की टीम इस प्रकार है :
सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स (कप्तान), जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), मिचेल जॉनसन, शेन वार्न, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रैंडन मैक्कुलम, सचिन तेंदुलकर, न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान, सर्वकालिक महानतम टीम, विवियन रिचर्ड्स, Brendon McCullum, Sachin Tendulkar, Former New Zealand Skipper, All-time Cricketing XI, Vivian Richards