विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2015

सचिन तेंदुलकर ने बच्चों के लिए 'वाश इन स्कूल' कार्यक्रम लॉन्च किया

सचिन तेंदुलकर ने बच्चों के लिए 'वाश इन स्कूल' कार्यक्रम लॉन्च किया
सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
कोलंबो: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को दक्षिण एशिया के बच्चों में सफाई को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ एक नए कार्यक्रम को लॉन्च किया। दक्षिण एशिया में लाखों लोग शौचालय ने महरूम हैं।

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के सद्भावना दूत तेंदुलकर 'वाश इन स्कूल' पहल को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसका लक्ष्य खराब सफाई व्यवस्था के कारण होने वाली मौतों में कमी लाना है। तेंदुलकर ने होटल में बताया कि खाना खाने से पहले किस तरह साबुन और पानी के इस्तेमाल से हाथ धोए जाएं और बीमारी के खतरे से बचा जाए।

यूनिसेफ श्रीलंका के ट्विटर हैंडल ने तेंदुलकर ने हवाले से लिखा, 'मेरी मां हाथ धोने से पहले मुझे कभी खाना खाने की इजाजत नहीं देती थी। हमें सुनिश्चित करना होगा कि सभी बच्चे ये आदत सीखें।' इस मौके पर श्रीलंका के महान क्रिकेट खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन भी मौजूद थे और उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, कोलंबो, स्वच्छता अभियान, शौचालय, Sachin Tendulkar, Colombo, Sanitation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com