
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सचिन तेंदुलकर के संन्यास को लेकर बढ़ रही बहस के बीच इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जैफरी बायकॉट ने कहा कि इस स्टार बल्लेबाज के पास फॉर्म दोबारा हासिल करने के लिए पर्याप्त अनुभव और परिपक्वता मौजूद है।
बायकॉट से जब यह पूछा गया कि क्या तेंदुलकर को रिकी पोंटिंग की तरह संन्यास ले लेना चाहिए, बायकॉट ने कहा, एक क्रिकेटर के रूप में हम सभी को रन बनाने होते हैं। यह खेल की प्रकृति है कि गेंदबाज विकेट चटकाते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप 21 बरस के हैं या 39 बरस के। उसके पास रन बनाने के लिए अनुभव और परिपक्वता मौजूद है। उसे सिर्फ कुछ रनों की जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के बारे में पूछने पर बायकॉट ने कहा कि भारत को घरेलू हालात का फायदा मिलेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं