
मारिया शारापोवा ने एक बार कहा था कि वे सचिन तेंदुलकर को नहीं जानतीं (फोटो : AP)
टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अब सचिन तेंदुलकर के फैन ने उनके पीछे पड़ गए हैं। सचिन को 'क्रिकेट के भगवान' का दर्जा देने वाले उनके फैन्स ने शारापोवा को ट्विटर पर आड़े हाथों लिया है। इतना ही नहीं ट्विटर पर #WhoisSachinTendulkar ट्रेंड करने लगा। दरअसल सचिन के फैन्स पहले से ही शारापोवा से नाराज हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले जब मारिया शारापोवा से सचिन के बारे में सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि वह सचिन तेंदुलकर को नहीं जानतीं। आइए जानते है कि प्रशंसकों ने क्या कहा-
ऐश्वर्या देसाई ने लिखा, 'मुझे तो तभी से लग रहा था कि मारिया शारापोवा डोपिंग की शिकार हैं, जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बारे में पूछा था कि वह कौन हैं।'
एक अन्य प्रशंसक ने कहा, 'मारिया ने पूछा था- सचिन तेंदुलकर कौन हैं। वह डोप टेस्ट में फेल हो गईं। भगवान से पंगा..अब उन्हें पता चल गया होगा।'
एक और फैन ने लिखा, 'दोबारा मत पूछना...दोबारा पूछने की हिम्मत भी मत करना...'
एक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'सचिन इकलौते शख्स हैं जिनके लिए देश की 1.3 अरब जनता मिलकर दुआ करती है।'
एक ट्विटर हैंडल पर पंकज ने लिखा, 'जब आपसे पूछा जाता है कि सचिन तेंदुलकर कौन हैं तो पूरी कायनात आपको बर्बाद करने में लग जाती है।'
एक ट्विटर हैंडल ने अखबारों की कतरनों का कोलाज बनाकर सचिन का परिचय दिया-
ऐश्वर्या देसाई ने लिखा, 'मुझे तो तभी से लग रहा था कि मारिया शारापोवा डोपिंग की शिकार हैं, जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बारे में पूछा था कि वह कौन हैं।'
I always knew Maria Sharapova is doped since she asked who is Sachin Tendulkar
— Aaishwarya Desai (@aaishwarya_d) March 13, 2016
एक अन्य प्रशंसक ने कहा, 'मारिया ने पूछा था- सचिन तेंदुलकर कौन हैं। वह डोप टेस्ट में फेल हो गईं। भगवान से पंगा..अब उन्हें पता चल गया होगा।'
Maria asked 'who is sachin tendulkar'. She failed dope test. #God se panga....now she know #WhoIsSachinTendulkar
— Amit Sharma (@amit0917) March 11, 2016
एक और फैन ने लिखा, 'दोबारा मत पूछना...दोबारा पूछने की हिम्मत भी मत करना...'
#WhoIsSachinTendulkar
— Sachinist (@ZakZunaid) March 10, 2016
Dubara mat poochna.
Never Ever Dare To Ask Again. pic.twitter.com/klXv5jVOVG
एक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'सचिन इकलौते शख्स हैं जिनके लिए देश की 1.3 अरब जनता मिलकर दुआ करती है।'
Q- Who is Sachin Tendulkar ?
— Je Suis Paris (@sanghi_me) 11 March 2016
A - The only person who made 1.3billion diversified Indian stand and pray together !#Respect !
एक ट्विटर हैंडल पर पंकज ने लिखा, 'जब आपसे पूछा जाता है कि सचिन तेंदुलकर कौन हैं तो पूरी कायनात आपको बर्बाद करने में लग जाती है।'
So basically if you ask "Who is Sachin Tendulkar?", poori kaaynat tumhe barbaad karne mein lag jaati hai... True?
— Pankaj (@pankajcgupta) March 10, 2016
एक ट्विटर हैंडल ने अखबारों की कतरनों का कोलाज बनाकर सचिन का परिचय दिया-
Who is Sachin Tendulkar?
— Broken Cricket (@BrokenCricket) March 10, 2016
Well here is the answer!
God and Immortal of Cricket! pic.twitter.com/RvtCg5N96N
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, मारिया शारापोवा, डोप टेस्ट, सचिन तेंदुलकर कौन हैं, सचिन, तेंदुलकर, शारापोवा डोप टेस्ट, Sachin Tendulkar, Dope Test, Who Is Sachin Tendulkar, Sachin, Tendulkar, Sharapova Dope Test