विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

सचिन तेंदुलकर के फैन्स ने डोप टेस्ट में फेल होने पर शारापोवा को ट्विटर पर बनाया निशाना

सचिन तेंदुलकर के फैन्स ने डोप टेस्ट में फेल होने पर शारापोवा को ट्विटर पर बनाया निशाना
मारिया शारापोवा ने एक बार कहा था कि वे सचिन तेंदुलकर को नहीं जानतीं (फोटो : AP)
टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अब सचिन तेंदुलकर के फैन ने उनके पीछे पड़ गए हैं। सचिन को 'क्रिकेट के भगवान' का दर्जा देने वाले उनके फैन्स ने शारापोवा को ट्विटर पर आड़े हाथों लिया है। इतना ही नहीं ट्विटर पर #WhoisSachinTendulkar ट्रेंड करने लगा। दरअसल सचिन के फैन्स पहले से ही शारापोवा से नाराज हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले जब मारिया शारापोवा से सचिन के बारे में सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि वह सचिन तेंदुलकर को नहीं जानतीं। आइए जानते है कि प्रशंसकों ने क्या कहा-

ऐश्वर्या देसाई ने लिखा, 'मुझे तो तभी से लग रहा था कि मारिया शारापोवा डोपिंग की शिकार हैं, जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बारे में पूछा था कि वह कौन हैं।'
एक अन्य प्रशंसक ने कहा, 'मारिया ने पूछा था- सचिन तेंदुलकर कौन हैं। वह डोप टेस्ट में फेल हो गईं। भगवान से पंगा..अब उन्हें पता चल गया होगा।'
एक और फैन ने लिखा, 'दोबारा मत पूछना...दोबारा पूछने की हिम्मत भी मत करना...'
 
एक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'सचिन इकलौते शख्स हैं जिनके लिए देश की 1.3 अरब जनता मिलकर दुआ करती है।'
एक ट्विटर हैंडल पर पंकज ने लिखा, 'जब आपसे पूछा जाता है कि सचिन तेंदुलकर कौन हैं तो पूरी कायनात आपको बर्बाद करने में लग जाती है।'
एक ट्विटर हैंडल ने अखबारों की कतरनों का कोलाज बनाकर सचिन का परिचय दिया-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, मारिया शारापोवा, डोप टेस्ट, सचिन तेंदुलकर कौन हैं, सचिन, तेंदुलकर, शारापोवा डोप टेस्ट, Sachin Tendulkar, Dope Test, Who Is Sachin Tendulkar, Sachin, Tendulkar, Sharapova Dope Test