यह ख़बर 05 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,000 रन पूरे किए

खास बातें

  • इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे शृंखला के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जैसे ही सचिन तेंदुलकर ने दूसरा रन बनाया, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 34,000 रन पूरे हो गए।
कोलकाता:

इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे शृंखला के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जैसे ही सचिन तेंदुलकर ने दूसरा रन बनाया, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 34,000 रन पूरे हो गए।

सचिन ने अब तक 463 वन-डे इंटरनेशनल मैचों की 452 पारियों में 41 बार नाबाद रहते हुए 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं, जबकि एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 10 रन बनाए थे। कोलकाता मैच से पहले उन्होंने 192 टेस्ट मैचों की 317 पारियों में 32 बार नाबाद रहते हुए 54.60 की औसत से 15562 रन बनाए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com