
सचिन तेंदुलकर की महानता उनकी बल्लेबाजी में है, लेकिन उनके पूर्व साथी खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण संन्यास लेने वाले इस महान क्रिकेटर को 'अंडर-रेटेड' (Under-rated) और चतुर गेंदबाज मानते हैं, जिन्होंने कुछ मशहूर टेस्ट और वनडे मैचों की जीत में अहम भूमिका अदा की है।
तेंदुलकर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की शृंखला के पहले टेस्ट के पहले दिन कोलकाता में शेन शिलिंगफोर्ड का विकेट चटकाया, जो उनका टेस्ट क्रिकेट में 46वां विकेट था।
लक्ष्मण ने तेंदुलकर के बारे में कहा, सचिन एक 'अंडर-रेटिड' गेंदबाज हैं। मैं उन्हें 'सोने के हाथ वाला' व्यक्ति कहता हूं। वह विकेट चटकाने वाला गेंदबाज है, जब वह गेंदबाजी करता है, तो आप कुछ होने की उम्मीद कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, उनकी गेंदबाजी में काफी वैरिएशन है। वह मध्यम गति, गुगली और लेग स्पिन गेंद फेंक सकता है। वह गेंद टर्न कर सकता है। उनकी सबसे अहम गेंद लेग स्पिन है और अगर लेंथ ठीक है, तो वह पिच से उछाल भी हासिल कर सकते हैं और यह किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी खतरनाक होती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं