भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)को लेकर बात की और कहा है कि वो क्यों अपने बेटे के मैच देखने नहीं जाते हैं. तेंदुलकर ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके बेटे के इस गेम से प्यार करने की आजादी मिले. बता दें कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन में तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. भारत के पूर्व दिग्गज ने 'इन-डेप्थ विद ग्राहम' के एक एपिसोड के दौरान कहा इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि, 'माता-पिता, जब वे अपने बच्चों को खेलते हुए देखते हैं, तो वे तनावग्रस्त हो जाते हैं और इसलिए मैं अर्जुन को देखने नहीं जाता, क्योंकि मैं चाहता हूं कि उसे क्रिकेट से प्यार करने की स्वतंत्रता हो, वह जो करना चाहता है उस पर ध्यान केंद्रित करें. इसलिए मैं जाकर उसे खेलते हुए नहीं देखता.'
तेंदुलकर ने आगे कहा कि, उसे खेल पर ध्यान देना होगा, जैसे मुझे कोई देखना पसंद नहीं करता था. यहां तक कि अगर मैं जाकर उसका खेल देखता हूं, तो भी मैं कहीं छिपकर उसका मैच देखूंगा. तेंदुलकर ने इस एपिसोड में कहा कि, हमने कभी भी उसे क्रिकेट में करियर बनाने के लिए नहीं कहा था. अर्जुन को फुटबॉल पसंद था फिर उसे शतरंज खेलना अच्छा लगता था. क्रिकेट उसके लाइफ में बाद में आया है.
इसी एपिसोड में सचिन ने खुलासा किया कि जब 2013 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला तो उस समय कोहली ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया था, जिसे मैंने बाद में उसे लौटाया था. सचिन ने कहा कि रिटायरमेंट वाले दिन मैं काफी इमोशनल था. वह मेरे पास आए और अपने पिता का दिया हुआ पवित्र धागा मुझे दिया था.
सचिन ने प्रोग्राम ने बताया कि मैंने कोहली के उस गिफ्ट को थोड़ी देर के लिए अपने पास रखा था. फिर मैंने उसे कोहली को दे दिया था. मैंने उसे कहा कि यह आपके लिए काफी अहम है और यह आपके आखिरी सांस तक आपके पास रहना चाहिए और किसी के पास नहीं. यह आपकी यादें हैं. सचिन ने कहा कि वह पल भावनात्मक क्षण था, कुछ ऐसा जो हमेशा मेरी याद में रहेगा.'
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं