सचिन तेंदुलकर ने बताया, क्यों वह अपने बेटे अर्जुन का मैच देखना पसंद नहीं करते हैं..

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने  अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)को लेकर बात की और कहा है कि वो क्यों अपने बेटे के मैच देखने नहीं जाते हैं

सचिन तेंदुलकर ने बताया, क्यों वह अपने बेटे अर्जुन का मैच देखना पसंद नहीं करते हैं..

इस वजह से अपने बेटे का मैच नहीं देखते तेंदुलकर

खास बातें

  • सचिन तेंदुलकर ने बताया, क्यों वह अर्जुन का मैच नहीं देखते हैं
  • अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा है
  • अर्जुन पिछले सीजन में भी मुंबई की टीम में शामिल हुए थे.

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)को लेकर बात की और कहा है कि वो क्यों अपने बेटे के मैच देखने नहीं जाते हैं. तेंदुलकर ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके बेटे के इस गेम से प्यार करने की आजादी मिले. बता दें कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन में तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. भारत के पूर्व दिग्गज ने 'इन-डेप्थ विद ग्राहम' के एक एपिसोड के दौरान कहा इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि,  'माता-पिता, जब वे अपने बच्चों को खेलते हुए देखते हैं, तो वे तनावग्रस्त हो जाते हैं और इसलिए मैं अर्जुन को देखने नहीं जाता, क्योंकि मैं चाहता हूं कि उसे क्रिकेट से प्यार करने की स्वतंत्रता हो, वह जो करना चाहता है उस पर ध्यान केंद्रित करें. इसलिए मैं जाकर उसे खेलते हुए नहीं देखता.'

बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए मैथ्यू वेड ने दिखाई बुद्धिमानी, Video देख लोग बोले- ये तो Crazy Run Out" है

तेंदुलकर ने आगे कहा कि, उसे खेल पर ध्यान देना होगा, जैसे मुझे कोई देखना पसंद नहीं करता था. यहां तक कि अगर मैं जाकर उसका खेल देखता हूं, तो भी मैं कहीं छिपकर उसका मैच देखूंगा. तेंदुलकर ने इस एपिसोड में कहा कि, हमने कभी भी उसे क्रिकेट में करियर बनाने के लिए नहीं कहा था. अर्जुन को फुटबॉल पसंद था फिर उसे शतरंज खेलना अच्छा लगता था.  क्रिकेट उसके लाइफ में बाद में आया है. 


इसी एपिसोड में सचिन ने खुलासा किया कि जब 2013 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला तो उस समय कोहली ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया था, जिसे  मैंने बाद में उसे लौटाया था. सचिन ने कहा कि रिटायरमेंट वाले दिन मैं काफी इमोशनल था. वह मेरे पास आए और अपने पिता का दिया हुआ पवित्र धागा  मुझे दिया था.

NZ vs SA: अजूबे से कम नहीं कीवी खिलाड़ी द्वारा लिया गया यह हैरतअंगेज कैच, बल्लेबाज भी शॉक्ड में- Video

सचिन ने प्रोग्राम ने बताया कि मैंने कोहली के उस गिफ्ट को थोड़ी देर के लिए अपने पास रखा था. फिर मैंने उसे कोहली को दे दिया था. मैंने उसे कहा कि यह आपके लिए काफी अहम है और यह आपके आखिरी सांस तक आपके पास रहना चाहिए और किसी के पास नहीं. यह आपकी यादें हैं. सचिन ने कहा कि वह पल भावनात्मक क्षण था, कुछ ऐसा जो हमेशा मेरी याद में रहेगा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.