छोटे देशों के पक्ष में आए सचिन तेंदुलकर, कहा और मौक़ा दिया जाए

छोटे देशों के पक्ष में आए सचिन तेंदुलकर, कहा और मौक़ा दिया जाए

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

क्रिकेट के खेल को ओलिंपिक में देखने का सपना रखने वाले सचिन तेंदुलकर ICC से खुश नहीं हैं। सचिन के हिसाब से असोसिएट मुल्कों में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से आगे नहीं आ रहा है। दरअसल साल 2019 में आईसीसी ने वनडे विश्व कप को 10 देशों की प्रतियोगिता कर दिया है।

2015 विश्व कप में ये 14 मुल्कों का टूर्नामेंट था यानी पिछली बार से चार असोशिएट मुल्क कम नज़र आएंगे। सचिन ने कहा कि न केवल विश्व कप में इन देशों को बढ़ावा देना चाहिए बल्कि इन देशों को फुल मेंम्बर के खिलाफ़ सीरीज़ भी खेलनी चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सचिन की बात का इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी समर्थन किया है और कहा है कि अगर आईसीसी की यही पॉलिसी रही तो क्रिकेट का विकास होना मुश्किल है।