विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2014

सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर मूलत: गोवा के : पर्रिकर

पणजी:

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि देश के दो महानतम क्रिकेटर सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर मूल रूप से गोवा के हैं, तथा उनके पुरखे बाद में महाराष्ट्र जाकर बस गए थे।

रणजी ट्रॉफी के लीग चरण के पोरवोरिम में हुए आखिरी मैच में गोवा को आंध्र प्रदेश पर बुधवार को मिली जीत का जश्न मनाने के लिए राजधानी पणजी के नजदीक आयोजित एक समारोह के दौरान पर्रिकर ने ये बातें कहीं।

पर्रिकर ने कहा, "सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर मूलत: गोवा के हैं। उनका पारिवारिक देवस्थल गोवा में ही है। इससे पता चलता है कि उनकी जड़ें गोवा में ही थीं।"

पर्रिकर ने आगे कहा, "उनके परिवार वाले निश्चित तौर पर पुर्तगालियों द्वारा राज्य पर कब्जा किए जाने के दौरान गोवा छोड़कर चले गए होंगे।"

गोवा 400 वर्षों से भी अधिक समय तक पुर्तगाल का उपनिवेश रहा है। इस दौरान गोवा के मूल निवासियों को जबरन ईसाई धर्म अपनाने पर मजूबर किया गया। पुर्तगाल द्वारा गोवा का अधिग्रहण किए जाने के दौरान बड़ी संख्या में मूल निवासी गोवा छोड़कर चले गए तथा प्रताड़ना का शिकार हुए।

सक्रिय क्रिकेट को अलविदा कहने के ठीक बाद सचिन ने गोवा के अपने प्रसिद्ध तीन देवस्थल शांतादुर्गा, मांगुएशी और दामोदर गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा मुख्यमंत्री, मनोहर पर्रिकर, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, Goa Chief Minister, Manohar Parrikar, Sachin Tendulkar, Sunil Gavaskar