विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2013

सचिन सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक : श्रीनिवासन

सचिन सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक : श्रीनिवासन
नई दिल्ली:

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला करने वाले सचिन तेंदुलकर की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि यह महान बल्लेबाज दुनिया के शीर्ष सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल है।

तेंदुलकर ने गुरुवार को घोषणा की कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने अपने करियर का 200वां मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

श्रीनिवासन ने कहा, ‘मैं तब से सचिन तेंदुलकर का बड़ा मुरीद और प्रशंसक रहा हूं जब वह बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने के लिए चेन्नई आया करता था। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह भारत का सबसे महान क्रिकेटर है। लोगों को तो बल्कि कहना चाहिए कि वह दुनिया के सर्वकालिक शीर्ष महान खिलाड़ियों में शामिल है।’

उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद दोबारा बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने वाले श्रीनिवासन ने कहा कि तेंदुलकर भारत और भारतीय क्रिकेट के सच्चे ‘एबेंसडर’ हैं।

उन्होंने कहा, ‘किसी ने भी भारतीय क्रिकेट की उतनी सेवा नहीं की जितनी सचिन ने की। वह सिर्फ क्रिकेटरों नहीं बल्कि खिलाड़ियों की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे। हमें संन्यास के उसके फैसले का सम्मान करते हैं, हालांकि हमारे में से कई सचिन के बिना भारतीय टीम की कल्पना नहीं कर सकते।’

पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे 40 वर्षीय तेंदुलकर ने बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के अपने फैसले से अवगत करा दिया है जिससे उनके 24 साल के करियर का अंत होगा।

श्रीनिवासन ने बताया, ‘सचिन ने हमारे से संपर्क किया और वह चाहता था कि बीसीसीआई उनकी तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी करे। उसने आज मुझे फोन किया और कहा कि वह मुझे ईमेल भेज रहा है जिसमें वह चाहता है कि हम जारी करें।’

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने भी तेंदुलकर को भावुक विदाई दी और भविष्य में उनकी योजनाओं में सफलता की कामना की।

उन्होंने कहा, ‘हमें खुशी और गम का मिश्रित अहसास है। खुशी उनके करियर के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन की और दुख 200वें टेस्ट के बाद उन्हें विदाई देने का। मैं उनकी भविष्य की योजनाओं में सफलता की कामना करता हूं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर लेंगे संन्यास, एन श्रीनिवासन, बीसीसीआई प्रमुख, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar Retirement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com