विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2021

SA vs IND: भारत की यह फाइनल XI दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने जा रही, नजर दौड़ा लें

India vs South Africa 1st Test: सवाल अजिंक्य रहाणे को लेकर भी है, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में बाहर रहने वाले (चोट के कारण) रहाणे का यहां सेंचुरियन में भी खेलना खासा मुश्किल है.

SA vs IND: भारत की यह फाइनल XI दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने जा रही, नजर दौड़ा लें
SA vs IND: टीम इंडिया के लिए सेंचुरियन टेस्ट एक बड़ा चैलेंज है
नयी दिल्ली:

South Africa vs India: टीम विराट (Virat Kohli) सिर्फ एक ही दिन बाद रविवार से सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने पहले टेस्ट की तैयारी में जी-जान से जुटी है, तो प्रशंसक और सपनों की टीम चुनने वाले करोड़ों फैंस दिन-रात इस चिंतन में डूबे हैं कि पहले टेस्ट में भारत की इलेवन क्या होगी. नंबर पांच पर कौन सा बल्लेबाज खेलेगा? भारत का बॉलिंग अटैक कैसा होगा, वगैरह-वगैरह. इसका जवाब तो सेंचुरियन टेस्ट शुरू होने वाले दिन ही पता चलेगा, लेकिन हमारे सूत्रों के हवालों से दक्षिण अफ्रीका से जो खबरें आ रही है, उस टीम के बारे में हम आपको जरूर बता देते हैं. 

यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत से आई भर-भर के बधाइयां, देखिए किसने क्या लिखा

टीम इंडिया के फाइनल इलेवन के चयन को लेकर भारतीय दिग्गजों के अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं. वसीम जाफर ने सात बल्लेबाजों को खिलाने का सुझाव दिया है, तो कोई कुछ कह रहा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार भारत छह बल्लेबाजों के साथ ही उतरेगा. मतलब मैनेजमेंट पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगा. 

वहीं, सवाल अजिंक्य रहाणे को लेकर भी है, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में बाहर रहने वाले (चोट के कारण) रहाणे का यहां सेंचुरियन में भी खेलना खासा मुश्किल है. और श्रेयस अय्यर को ही उन पर वरीयता देने की तैयारी है. चलिए  सेंचुरियन में खेलने जा रही भारत की संभावित टीम पर नजर दौड़ा लीजिए: 

यह भी पढ़ें:  हरभजन सिंह के रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर का खास मैसेज, 'हंसी के सारे पल मैं नहीं भूल सकता'

1. विराट कोहली (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. चेतेश्वर पुजारा 4. मयंक अग्रवाल 5. श्रेयस अय्यर 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. आर. अश्विन 8. शार्दूल ठाकुर 9. जसप्रीत बुमराह 10. मोहम्मद शमी 11. मोहम्मद सिराज

पहला टेस्ट मैच एक दिन बाद ही रविवार से खेला जाएगा और यह तीन टेस्ट मैचों में पहला टेस्ट होगा. इसके बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलेगी, जिसका ऐलान होना अभी बाकी है. 

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com