
- कोहली का विराट चैलेंज
- दोनों देशों की फाइनल XI देखिए
- कौन मारेगा न्यूलैंड्स में बाजी
South Africa vs India 3rd Test: विराट कोहली (Virat Kohli) केपटाउन में मंगलवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए वापस लौट रहे हैं, तो हनुमा विहारी फिर से बेंच पर जाएंगे. जैसे ही विराट टॉस के लिए मंगलवार को न्यूलैंड्स मैदान पर उतरेंगे, उसी के साथ ही कोहली, टीम और करोड़ों भारतीयों की आंखों में दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली सीरीज जीत के अरमान और परवान चढ़ जाएंगे. फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं, लेकिन सच यह है कि दूसरे मैच में हार के बावजूद भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि मेजबान टीम भारत की तुलना में कहीं कमजोर है और अगर वे दूसरा टेस्ट जीतने में कामयाब रहे, तो यह उसका बॉलिंग (पेस) अटैक है, जो उसे बल प्रदान करता है. बहरहाल, आपके मन में मैच को लेकर कई सवाल चल रहे होंगे. चलिए बारी-बारी से सभी के जवाब आपको दिए देते हैं
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट से पहले कोहली ने दिखाया अपना दम, फैंस के लिए Good News, देखें Photo
प्र: केपटाउन (सुपर स्पोर्ट) पार्क की पिच कैसी है?
उ: पिछले दो साल से यहां क्रिकेट नहीं हुयी है. ऐसे में काफी कुछ बदल चुका है. नए ग्राउंड्सैन ब्रैम मोंग अपने करियर की पहली अंतरराष्ट्रीय पिच तैयार करने जा रहे हैं, जो पिछले मैच के मुकाबले बल्लेबाजों के लिए कम मुश्किल होगी. जनवरी 2020 से यहां खेले गए आठ प्रथम श्रेणी मैचों में पहली पारी का औसस स्कोर 361 रहा है. यहां की पिच पर विकेट लेना मुश्किल काम है. जनवरी 2020 से यहां खेले पांच मैचों में गिरे 215 विकेटों में से पेसरों ने 130, जबकि स्पिनरों ने 85 विकेट लिए हैं.
प्र: केपटाउन का मौसम कैसा है.
उ: मैच से एक दिन पहले तक यहां का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन समय गुजरने के साथ यहां गर्मी बढ़ेगी. मतलब पिच बल्लेबाजी के लिए समय गुजरने के साथ आसान होगी. एक थोड़ी चिंता की बात बस यह है कि आखिरी दिन मतलब शनिवार को बारिश हो सकती है. और यह पहलू मैच के परिणाम पर असर डाल सकता है क्योंकि यह पिच वांडर्स जैसी नहीं है. ऐसे में बॉलरों को ज्यादा दम दिखाना होगा.
प्र: मैच शुरू होने की टाइमिंग क्या है?
उ: भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा और 1:30 बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की राह का रोड़ा हटा, बीसीसीआई ने जारी किया लेटर, यह स्टार करेगा कप्तानी
प्र: क्या इलेवन होगी दोनों देशों की
उ: भारत के पहलू से सिराज की फिटनेस को लेकर संदेह है. ऐसे में अगर वह बाहर बैठे दिखायी दें, तो चौंकिएगा मत. वहीं विराट की वापसी हो रही है, तो मेजबान टीम वही रहेगी, जो पिछले टेस्ट में खेली थी.
दक्षिण अफ्रीका: 1. डीन एल्गर (कप्तान) 2. एडेन मार्कराम 3. कीगन पीटरसन 4. रासेन वॉन डेर डुसेन 5. टेंबा बावुमा 6. कायले वेरेवायने (विकेटकपीर) 7. मार्को जानसेन 8. केशन महाराज 9. कैगिसो रबाडा 10. डुआने ओलिवर 11. लुंगी एंगिडी
भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2. मयंक अग्रवाल 3. चेतेश्वर पुजारा 4. केएल राहुल 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. आर. अश्विन 8. शारदूल ठाकुर 9. मोहम्मद शमी 10. जसप्रीत बुमराह 11. ईशांत शर्मा/उमेश यादव
VIDEO: ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना रैम्प पर कैटवॉक करती आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं