विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2021

SA vs IND 1st Test: 'सेलेक्टरों से विराट की कप्तानी पर क्या बात हुई', राहुल ने पीसी में दिया यह जवाब

SA vs IND 1st Test: भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर कोहली के जुनून की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि वह इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

SA vs IND 1st Test: 'सेलेक्टरों से विराट की कप्तानी पर क्या बात हुई', राहुल ने पीसी में दिया यह जवाब
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में यह विदेश में पहली टेस्ट सीरीज होगी
सेंचुरियन:

South Africa vs India: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahudl Dravid) ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर चयनकर्ताओं से हुई किसी तरह की बातचीत का ब्यौरा देने से शनिवार को यह कहकर इनकार कर दिया कि यह मीडिया के जानने के लिये नहीं है. आम तौर पर किसी श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान मीडिया से रू-ब-रू होते हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘बॉक्सिंग डे' टेस्ट से पहले द्रविड़ प्रेस कांफ्रेंस में आये. कोहली ने टी20 प्रारूप में कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया और बाद में वनडे टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंप दी गई.

यह भी पढ़ें:  शास्त्री ने बताए वो दो नाम, जो हैं भविष्य के कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार

द्रविड़ ने कहा,‘यह चयनकर्ताओं का काम है और उनसे मेरी क्या बातचीत हुई या नहीं हुई, मैं उसके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा.'उन्होंने कहा,‘यह उसका समय और स्थान नहीं है. वैसे भी मेरी जो भी बातचीत हुई है, वह मीडिया तक तो नहीं आने वाली. मैं किसी को नहीं बताऊंगा कि क्या बात हुई है.'दस दिन पहले कोहली ने जब रवानगी से पहले इस मसले पर बात की थी तो बड़ा विवाद पैदा हो गया था. उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस दावे को सरेआम खारिज किया कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी जारी रखने के लिये कहा गया था कोहली ने कहा था कि बीसीसीआई में उनसे किसी ने टी20 कप्तान बने रहने के लिये नहीं कहा था. 

यह भी पढ़ें:  हरभजन ने राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करने को लेकर स्थिति की साफ, बोले कि...

भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर कोहली के जुनून की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि वह इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा,‘विराट ने एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में बड़ी भूमिका निभाई है. वह उन खिलाड़ियों में से है जिन्हें टेस्ट क्रिकेट से प्रेम है और जो अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा,‘उम्मीद है कि वह शानदार प्रदर्शन करेगा जिससे टीम को भी फायदा होगा.'

VIDEO: रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: