विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2021

SA vs IND 1st Test Match: कब, कहां और कैसे देखें दक्षिण अफ्रीका vs भारत मैच का लाइव प्रसारण

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगाज आज से हो रहा है. ऐसे में बात करें प्रस्तावित मुकाबले को लोग देश में कैसे देख सकते हैं, तो उसके विवरण इस प्रकार हैं- 

SA vs IND 1st Test Match: कब, कहां और कैसे देखें दक्षिण अफ्रीका vs भारत मैच का लाइव प्रसारण
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सेंचुरियन:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगाज आज से हो रहा है. टीम इंडिया ने क्रिकेट इतिहास में अबतक सात बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया है. इस दौरान हर बार भारतीय खेमे को निराशा ही हाथ लगी है. दरअसल टीम अफ्रीकी दौरे पर अबतक एक बार भी खिताब जीतने में नाकामयाब रही है. भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में इस बार आठवीं बार अफ्रीकी दौरे पर है. मौजूदा समय में टीम में युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल नजर आ रहा है. ऐसे में टीम अन्य देशों की तरह अफ्रीकी दौरे पर भी इतिहास रचने के लिए आतुर है. देश में लोग इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं. ऐसे में बात करें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले को लोग देश में कैसे देख सकते हैं, तो उसके विवरण इस प्रकार हैं- 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन स्थित सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. 

Quaid-e-Azam Trophy: यह पाकिस्तानी बल्लेबाज ऐसा बोल्ड हुआ मानो स्टंप ने लांग जंप लगा दी, Video

पहले टेस्ट मुकाबले में कब आमने-सामने होगी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर यानी आज से शुरू हो रहा है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? 

भारत और दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार एक बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 1.30 बजे से होगा.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले पहले टेस्ट मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा.

पहले टेस्ट मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

पहले टेस्ट मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर देखने को मिलेगी.

बॉक्सिंग डे टेस्ट वाले दिन कौन सी 'बॉक्सिंग' हुई थी, जानिए क्या है इसका इतिहास, भारत का रिकॉर्ड क्या कहता है

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप-कप्तान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मागाला, रयान रिकेल्टन और डुआने ओलिवर. 

रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है'

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com