
दूसरे टेस्ट के बाद हुई सुनवाई के लिए मैच रेफरी ने आईसीसी की आचार संहिता के तहत उनकी कुल मैच फीस का पचास फीसदी जुर्माना उन पर ठोका. स्टीव स्मिथ के मामले में खुद पर लगे आरोपों से इनकार के बाद अनुशासनात्मक कमेटी ने स्टीव स्मिथ के साथ किए गए शारीरिक संपर्क के लिए उन्हें सजा सुना ही दी. आर्थिक दंड के अलावा उन्हें तीन डिमेरिट प्वाइंट्स भी मिले. और इससे पूरी तस्वीर ही बदल गई.Kagiso Rabada is player of the match for his 11-wicket haul - the fourth time he's taken 10 or more wickets in a Test match.
— ICC (@ICC) March 12, 2018
He's still only 22 - what a talent!#SAvAUS pic.twitter.com/IDl2DsOeIh
यह भी पढ़ें : इस मजबूरी के चलते विराट कोहली चुका रहे हैं फ्लैट का हर महीने 15 लाख रुपये किराया
इन तीन डिमेरिट प्वाइंट्स का अर्थ यह हुआ कि पिछले 24 महीने के भीतर उनके कुल आठ डिमेरिट प्वाइंट हो गए. और इसके कारण वह खुद-ब-खुद ही दो मैचों के लिए निलंबित हो गए. वहीं रबाडा ने डेविड वॉर्नर के मामले में लगे दूसरे लेवल-1 के आरोप को स्वीकार कर लिया. उन्होंने भाषा के जरिए वॉर्नर को उत्तेजित करने की बात स्वीकारी.
इसका नतीजा यह रहा कि उनकी 15 फीसदी फीस कट गई. इसके उनके कुल डिमेरिट प्वाइंट्स नौ हो गए. कुल मिलाकर रबाडा दो टेस्ट मैचों के लिए निलंबित हो गए. और उन्हें अपनी 50 फीसदी मैच फीस गंवानी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने बड़े कारनामे से दूसरे टेस्ट को यादगार बना दिया..@KagisoRabada25 on conventional swing vs reverse swing. #ProteaFire #SAvAUS #SunfoilTest pic.twitter.com/gyNTmUhbnS
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) March 12, 2018
BREAKING: Kagiso Rabada has been suspended for South Africa's next two Tests after being found guilty of a Level 2 ICC Code of Conduct offence of ‘inappropriate and deliberate physical contact with a player’.
— ICC (@ICC) March 12, 2018
More ➡️ https://t.co/3UPOl7E7XM pic.twitter.com/7wg11wnjR0
VIDEO : रबाडा ने कहा है कि वह अपनी अभिव्यक्ति का अंदाज नहीं बदलेंगे.
दरअसल कागिसो अपनी उम्र के 23 साल पूरे करने से पहले ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए. इस मामले में वकार यूनुस (190, 33 टेस्ट) पहले, हरभजन सिंह दूसरे (144, 33 टेस्ट), कपिल देव (136, 35 टेस्ट) तीसरे नंबर पर हैं. रबाडा 28 टेस्ट में 135 विकेट चटकाकर चौथे नंबर पर आ गए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी (125, 36 टेस्ट) पांचवें नंबर पर हैं.“I won’t change the way I express myself, I’ll just get away from the batter.” @KagisoRabada25 on his wicket celebrations. #ProteaFire #SAvAUS #SunfoilTest pic.twitter.com/OwZ3IlsSth
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) March 12, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं