इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) लीग में लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया क्योंकि कोई लॉजिक नहीं दिख रहा था, लेकिन इसके बाद आर. अश्विन ने चौंकाया और ऐसा इतिहास रच दिया, जो अब रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया है. राजस्थान का टॉप ऑर्डर वीरवार को नहीं चल सका और देखते ही देखते उसका स्कोर 4 विकेट पर 67 रन हो गया. और यहां पर राजस्थान टीम ने अलग ही फैसला लिया, जिसके बाद उनके फैसले पर खेल के दिग्गजों ने भी कमेंट किए हैं.
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने फिर दी मोटी फीस वसूल परफॉरमेंस, अब बटलर के साथ लग गयी रेस
दरअसल छठे नंबर पर खेलने रियान पराग को आना था, लेकिन पराग की जगह आर. अश्विन को प्रमोट करने का फैसला लिया गया. क्या लॉजिक था, समझ से परे रहा! लेकिन अश्विन ने 23 गेंदों पर दो लंबे छक्के जड़कर 28 रन बनाकर इस फैसले को सही साबित कर दिया. यह अश्विन की भी भारी थी, जिसके कारण राजस्थानी कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 165 रन तक पुंचने में सफल रहे.
मगर जब सबकुछ सही जा रहा था और 18वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद अश्विन ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया. यह आवेश खान का ओवर था. शायद अश्विन ने यह फैसला रियान पराग को अगली कुछ गेंद खेलने के लिए दिया, जिससे वह बड़े शॉट लगा सकें. रियान नहीं चले, लेकिन इस फैसले के साथ ही नए नियमों के तहत अश्विन आईपीएल के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. इस पर दिग्गजों ने कमेंट किए हैं.
यह भी पढ़ें: फैंस सहित दिग्गजों को समझ नहीं आया दिल्ली का सरफराज खान के साथ यह बर्ताव, सोशल मीडिया पर रोष
पूर्व पेसर इयान बिशप ने कहा कि यह रणनीतिक फैसला रहा और इसे नए नजरिए से देखने की जरूरत है
Ashwin retired out is fascinating T20 tactics. T20 is causing us to rethink the way we conceive the game of in the 21st century.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) April 10, 2022
पूर्व इंग्लिश कप्तान को यह फैसला बहुत ही पसंद आया
Retired OUT .. love it .. @rajasthanroyals #IPL2022
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 10, 2022
पूर्व महिला क्रिकेटर ने इसे समझदारी भरा बताया
Retired OUT….it was only a matter of time we saw it in the #IPL2022 Makes a lot of sense.
— Lisa Sthalekar (@sthalekar93) April 10, 2022
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं