RR vs CSK: चेन्नई को 32 रन से मात देकर राजस्थान ने कब्जायी नंबर-1 पायदान

RR vs CSK: यह देखते हुए खासी हैरानी हुई कि जब पीछे धोनी जैसा बल्लेबाज भी डगआउट में था, जो चेन्नई ने अटैक करने में इतनी देर क्यों कर दी. सुपर किंग्स की हार इस लिहाज से और ज्यादा फैंस को चिढ़ाने वाली रही कि धोनी डग आउट में बैठे के बैठे रह गए

RR vs CSK: चेन्नई को 32 रन से मात देकर राजस्थान ने कब्जायी नंबर-1 पायदान

RR vs CSK Live Updates: राजस्थान और चेन्नई के बीच रोमांचक भिड़ंत होगी

जयपुर:

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, 37th Match: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में वीरवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडिय में चेन्नई और राजस्थान के बीच हुई नंबर एक की जंग में घरेलू मैदान पर रॉयल्स सुपर किंग्स पर कहीं भारी पड़े. और राजस्थान ने टीम धोनी को 32 रन से मात देकर प्वाइंट्स  टेबल में नंबर एक पायदान पर कब्जा कर लिया. जीत के लिए मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही. और पिछले कुछ मैचों बेहतरीन पारी खेलने वाले डेवोन कॉनवे (8) इस बार टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके, तो दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (47) उम्दा बल्लेबाजी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. इसके अलावा टीम को इस बार अजिंक्य रहाणे (15) और अंबाती रायुडु (0) से भी मदद नहीं मिली. एक छोर पर शिवम दुबे  (52) ने उम्दा पारी खेली, लेकिन लगातार बढ़ते जरूरी औसत पर वह पीछे होते गए, तो मोईन अली (23) और रवींद्र जडेजा (23) का प्रहार भी खासी देरी से आया.

SCORE BOARD

यह देखते हुए खासी हैरानी हुई कि जब पीछे धोनी जैसा बल्लेबाज भी डगआउट में था, जो चेन्नई ने अटैक करने में इतनी देर क्यों कर दी. सुपर किंग्स की हार इस लिहाज से और ज्यादा फैंस को चिढ़ाने वाली रही कि धोनी डग आउट में बैठे के बैठे रह गए. और मैच चेन्नई के हाथ से निकल गया. सुपर किंग्स कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना  सके. राजस्थान के बॉलरों ने भी उम्दा गेंदबाजी की. उसके स्पिनर एडम जंपा ने तीन, अश्विन ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया. यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वहीं, पहली पाली में राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने जीत के लिए 203 का लक्ष्य रखा है. बल्लेबाजी चुनने के बाद राजस्थान के ओपनरों जयसवाल (77) और बटलर (27) ने पूरे स्पष्ट इरादे के साथ पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दी. बीच में सैमसन (27) और हेटमायर (8) के विकेट सस्ते में गिरे, लेकिन ध्रुव जुरेल (34) ने वही काम किया, जो वह करते आ रहे रहें, तो  पडिक्कल (नाबाद 27) ने भी उनका अच्छा साथ दिया. नतीजा यह रहा कि राजस्थान कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 202 का आकंड़ा छूने में सफल रहे. तुषार देशपांडे ने दो, जबकि थीक्षणा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:

राजस्थान: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, देवत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, सिमरोन हेटमायर, आर. अश्विन, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा 

चेन्नई: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, गायकवाड़, रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडु, रवींद्र जडेजा, मथीषा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा और आकाश सिंह

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, 37th Match Live Cricket Score


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com