
India vs Pakistan: अब्दुल्ला शफीक को आउट कर सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. बता दें कि मैच के शुरूआत में सिराज काफी महंगे साबित हो रहे थे लेकिन पाकिस्तान की पारी के 8वें ओवर में सिराज ने गजब की गेंद पर अब्दुल्ला शफीक को LBW आउट कर पवेलियन की राह भेजी. अब्दुल्ला शफीक 24 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए.बता दें कि सिराज ने आउट करने के बाद काफी जोशिले अंदाज में जश्न मनाया. दरअसल, पाकिस्तानी पारी के दूसरे ओवर में इमाम ने सिराज को 3 चौके लगाए थे. ऐसा लग रहा था कि सिराज आज कमाल नहीं कर पाएंगे लेकिन उन्होंने 8वें ओवर में शफीक को LBW आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. कप्तान रोहित भी सिराज के विकेट लेने के बाद जमकर इसका जश्न मनाते दिखे, सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. (IND vs PAK)
Well done Siraj. Good hard length with cross seam. #IndiaVsPakistan
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 14, 2023
अब्दुल्ला शफीक और इमाम के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई थी. जब सिराज ने शफीक को आउट किया तो कप्तान रोहित के चेहरे पर सुकून दिखाई दी. बता दें कि चार वनडे मैचों में मोहम्मद सिराज का पहला पावरप्ले में यह पहला विकेट था.
Rohit Sharma went and spoke to Mohammed Siraj just before the over began.
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) October 14, 2023
Mohammed Siraj picks up the first wicket for India.💥✅#INDvsPAK #WorldCup pic.twitter.com/zebbTwjRKK
रोहित ने की थी सिराज से बात
बता दें कि जब सिराज 8वें ओवर शुरू करने वाले थे तो उससे पहले कप्तान रोहित ने सिराज से बात की थी. दोनों गेंदबाजी रणनीति को लेकर बात करते दिखे,रोहित की सलाह मानकर सिराज ने 8वां ओवर किया और आखिरी गेंद पर शफीक को आउट करने में सफल रहे. यानी सिराज को जो पहला विकेट मिला, उसमें कप्तान रोहित की अहम भूमिका थी. यही कारण था कि जब सिराज ने शफीक को आउट किया तो दोनों ने इसका जश्न भरपूर तरीके से मनाया.
Umpire: ☝️
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 14, 2023
Captain: ☝️
Raise your hand ☝️if you loved that Siraj's delivery! 🤩
📸: Hotstar pic.twitter.com/G9nkVdAjzA
We calls it's Miya magic. Mohammed Siraj, u beauty 🫡. #INDvsPAK pic.twitter.com/S32t8sDDWI
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) October 14, 2023
Abdullah Shafique ☝️
— Wisden India (@WisdenIndia) October 14, 2023
Mohammed Siraj drew the first blood for India 🔥#MohammedSiraj #India #INDvsPAK #Cricket #WorldCup pic.twitter.com/ZbBYmG7UAc
मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में शनिवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हुई है। डेंगू होने के कारण पहले दो मैच में नहीं खेल पाने वाले गिल को ईशान किशन की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है. पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं